सोशल मीडिया पर शेयर की ऋषभ पंत ने तस्वीर, कहा- तुम ही मेरी खुशी का कारण

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से करारी मात दी है। ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में भारतीय टीम ने 71 सालों में पहली बार हराया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मौजूदा वनडे सीरीज चल रही है जिसमें दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हैं। ऑस्ट्रेलिया केखिलाफ टेस्ट सीरीज में टेस्ट टीम के खिलाड़ी वापस भारत आ गए हैं।

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले और विकेट के पीछे बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि पंत ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कि है जो आते ही वायरल हो गई है। पंत इस तस्वीर में एक खूबसूरत लड़की केसाथ नजर आ रहे हैं।

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर शेयर की यह तस्वीर

ऋषभ पंत ने तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, मैं बस तुम्हें खुश रखना चाहता हूं क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत खूश हूं। पंत की इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और इस तस्वीर पर दो हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किए हैं।

बता दें कि पंत ने अभी तक नहीं बताया है कि तस्वीर में उनके साथ कौन सी लड़की है उसका नाम है लेकिन उनके फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि वह लड़की उनकी गर्लफ्रैंड हो सकती है।

पंत ने टेस्ट सीरीज में किया है शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में ऋषभ पंत को लिया गया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ अगामी वनडे सीरीज में पंत को आराम मिला है और टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की एक बार फिर से चुना गया है।

भारतीय टीम के इस 21 साल के युवा बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक बनाया है। बता दें कि ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में नाबाद 159 रनों की शतकीय पारी खेली है।

इस सीरीज में पंत ने 350 रन बनाए हैं तो वहीं विकेट के पीछे भी पंत ने 20 कैच लपके हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड पंत ने ध्वस्त कर दिया है।

Exit mobile version