Rishabh Pant ने डेब्यू मैच में किया ऐसा कारनामा की लेग स्पिनर आदिल राशिद भी हो गए हैरान

By Desk Team

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। इस समय भारतीय टीम इस मैच में बहुत ही मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। दो दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड के ऊपर 292 रनों की बढ़त बनाई हुई है।

भारतीय टीम ने इस मैच की अपनी पहली पारी में 329 तो उसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में महज 161 रन ही बनाए। इंग्लैंड की टीम के पहले सेनशन में ही सारे विकेट गिर गए थे। उसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अब तक 124 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाए हैं।

Rishabh Pant ने डेब्यू मैच में बनाया यह नया रिकॉर्ड

नॉटिंघम टेस्ट में भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज Rishabh Pant ने डेब्यू किया है। अगर हम डेब्यू मैचों की बात करें तो हमने आम तौर पर देखा है कि बल्लेबाजों ने पहली गेंद में 0 या 1 रन ही बनाया है। हालांकि ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया जिसे देखकर सब हैरान रह गए।

इन खिलाडिय़ों को नहीं मिली तीसरे टेस्ट मैच में जगह

Rishabh Pant का आदिल राशीद गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने पूरे आत्मविश्वास से छक्का जड़ दिया। चूंकि भारत ने पहले दो टेस्ट मैच हार चुकी है तो इसलिए टीम में बदलाव किए गए थे।

ऋषभ पंत, जसप्रित बुमराह और शिखर धवन को इस मैच के लिए टीम में जगह दी गई। वहीं दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव और मुरली विजय को इस मैच का हिस्सा नहीं बनाया।

आदिल राशिद भी दंग रह गए Rishabh Pant के इस छक्के को देखकर

Rishabh Pant के इस छक्के को देखकर हम सब ही खुश हो गए। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 22 रन बनाए। भारत का पहले दिन का स्कोर 307/6 था। हालांकि जब पंत ने छक्का मारा तो सब ही आश्चर्यचकित हो गए। यहां तक कि राशीद भी पंत के इस शॉट के बाद हैरान रह गए।

यहां देख सकते हैं Rishabh Pant का छक्का लगाते हुए वीडियो

https://twitter.com/SriramVenkit/status/1030861386371477504

लोगों ने भी इस पर अपनी दी ऐसी प्रतिक्रिया

Exit mobile version