comscore

NZ ODI सीरीज में नहीं होंगे Rishabh Pant, इस खिलाड़ी को मिल रहा बड़ा मौका

By Anjali Maikhuri

Published on:

Rishabh Pant ODI Snub

Rishabh Pant ODI Snub: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बैटर Rishabh Pant को आने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, Selection Committee से जुड़े Sources ने यह Information दी है कि टीम प्रबंधन आगामी सीरीज के लिए कुछ अलग दिशा में सोच सकता है और Rishabh Pant को इस बार शामिल नहीं किया जाएगा।

Rishabh Pant ODI Snub

Rishabh Pant ODI Snub
Rishabh Pant ODI Snub

 

Pant की Absence में Ishan Kishan को टीम में वापस लाया जा सकता है। इशान ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें इस सीरीज में एक मौका मिल सकता है। पंत ने भारत के लिए आखिरी बार August 2024 में श्रीलंका के खिलाफ ODI मैच खेला था, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में उनका नाम तो था, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए।

Rishabh Pant ODI Snub: Ishan Kishan का शानदार फॉर्म और कप्तान Shubman Gill की वापसी

Ishan Kishan
Ishan Kishan

 

इसी बीच, भारत के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी गर्दन की चोट से उबरने के बाद ODI टीम में वापसी की तैयारी कर ली है। गिल, जिन्होंने South Africa सीरीज में चोट के कारण टीम को नेतृत्व नहीं किया था, अब एक बार फिर कप्तानी करने उतरेंगे। इस दौरान, KL Rahul ने कप्तानी का कार्यभार संभाला था। गिल की वापसी से टीम को एक मजबूत नेतृत्व मिलेगा।

इशान किशन ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने कर्नाटका के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों में शतक जड़कर भारतीय लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया। हालांकि, इस रिकॉर्ड को बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने एक ही दिन पहले 32 गेंदों में शतक बनाकर तोड़ा था।

Shubman Gill
Shubman Gill

इशान का यह प्रदर्शन उनके शानदार फॉर्म को दर्शाता है। कुछ दिन पहले ही वह भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुए थे, और इससे पहले उन्होंने झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीत दिलाई थी। इस टूर्नामेंट में इशान ने 517 रन बनाए थे और फाइनल में हरियाणा के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों में शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया। उनके पास अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी है।

इशान की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी एक धमाकेदार शुरुआत रही है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था, जिसे वह 126 गेंदों में हासिल कर चुके हैं।

Also Read: मैच शुरू होने से ठीक पहले कोच की हुई मौत, पूरे क्रिकेट जगत में मचा कोहराम