एक और Gymnastics Celebration से जा सकती है Rishabh pant की जान, डॉक्टर की चेतावनी

By Juhi Singh

Published on:

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनके खेल से ज़्यादा उनके जश्न का अंदाज़ चर्चा में है। जो खिलाड़ी कभी एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में डॉक्टर से सिर्फ एक सवाल कर रहा था, “क्या मैं दोबारा क्रिकेट खेल पाऊंगा?” वो आज मैदान में शतक जड़कर कलाबाजी कर रहा है। दिसंबर 2022 में पंत एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हुए थे। दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते वक्त उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी और वो बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां देश के जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने उनका इलाज किया।

डॉ. पारदीवाला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब पंत अस्पताल पहुंचे तो उनका सबसे पहला सवाल यही था कि क्या वह दोबारा क्रिकेट खेल पाएंगे। ये दिखाता है कि क्रिकेट उनके लिए सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि ज़िंदगी है। अब पंत पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौट चुके हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में लीड्स टेस्ट में शतक लगाने के बाद उन्होंने सोमरसॉल्ट (कलाबाजी) करके अपना जश्न मनाया। यह अंदाज़ फैंस को तो खूब पसंद आया, लेकिन उनके डॉक्टर थोड़े परेशान हो गए हैं। “पंत एक ट्रेंड जिमनास्ट हैं, उन्होंने स्कूल में इसकी ट्रेनिंग ली है। लेकिन फिर भी ऐसी पलटी मारने वाली हरकतें ‘अनावश्यक’ हैं। इससे फिर से चोट लगने का खतरा है।”

सोनी स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में पंत ने बताया था कि ये जश्न उनके दिल के करीब है। उन्होंने कहा “मेरे पास तीन तरह के जश्न मनाने के आइडिया थे, लेकिन फिर सोचा, क्यों न वही करूं जो मुझे बचपन से पसंद है। मैंने स्कूल में जिमनास्टिक सीखी थी और तब से ही कलाबाजी करता आ रहा हूं।” पंत की वापसी और उनका फॉर्म देखकर फैंस बेहद खुश हैं। लेकिन डॉक्टर और एक्सपर्ट्स मानते हैं कि उन्हें थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। खासतौर पर जब वो एक बड़ी इंजरी से वापस आए हैं, तो हर कदम सोच-समझकर उठाना चाहिए।