टिम पेन को करारा जवाब देते हुए ऋषभ पंत ने कहा- ये हैं अस्थायी कप्तान

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में तीसरा मैच खेला जा रहा है जिसका चौथा दिन खत्म हो चुका है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन ने मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की स्लेजिंग की थी जिसका जवाब पंत ने आज टिम पेन को बल्लेबाजी करते समय दिया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की दूसरी पारी के दौरान जब पंत बल्लेबाजी करने आए थे तो उस समय विकेटकीपिंग करते समय पेन ने उन पर कई मजाकिया अंदाज में टिप्पीणी की थी। तो वहीं जब आज पेन बल्लेबाजी करने मैदान पर आए तो पंत ने यह मौका नहीं छोड़ा और पेन पर भी उस अदांज में टिप्पीणी कर दी और उनका मुंह बंद कर दिया।

टिम पेन की स्लेजिंग का मुंह तोड़ जवाब दिया ऋषभ पंत ने

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 40वें ओवर में जब मार्श आउट हुए थे तो उनके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने टिम पेन आए थे। उसके बाद पंत ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया का अस्थाई कप्तान बोल दिया था। ऋषभ पंत ने स्टंप माइक पर कहा, तुमने कभी अस्थाई कप्तान शब्द सुना है, आज हमने से नया शब्द सीखा है। इन्हें केवल बात करना आता है, ये केवल यही कर सकते हैं।

पेन ने पंत को मारा ये ताना

बता दें कि पंत जब बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए थे तो तभी पेन ने पंत को वनडे टीम में ना होने का ताना मारा था।

उस समय टिम पेन ने कहा था, अब जबकि महेंद्र सिंह धोनी वनडे टीम में वापस आ रहे हैं तो तुम होबार्ट हरीकेन्स के लिए क्यों नहीं खेलते हो। वहां तुम्हारे जैसे खिलाड़ी की बहुत जरुरत है। हम आपको वाटरफ्रंट पर एक अच्छा अपार्टमेंट देंगे। क्या तुम मेरे बच्चों का ध्यान रख सकते हो? मैं अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने जाउंगा तो तुम मेरे बच्चों का ध्यान रखना।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के 62वें ओवर में भारतीय गेंदबाज रविंद्र जडेजा के ओवर में पंत ने ही पेन का कैच पकड़ का आउट किया था। टिम पेन महज 26 रन बनाकर आउट हो गए। अब तो पंत और पेन के बीच ये स्लेजिंग पूरी ही टेस्ट सीरीज में नजर आएगी।

Exit mobile version