दूसरे टी-20 मैच में धोनी की झलक दिखाई दी Rishabh Pant के अंदर, देखें वीडियो

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant को दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर में ऋषभ पंत अपने शुरूआती दिनों में हैं लेकिन वह अपने प्रदर्शन से छाप छोडऩे में कामयाब रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे टी20 मैच में पंत ने अपने एक फैसले से एक बार फिरसे धोनी की कमी को पूरा किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल रहे हैं धोनी

आप सब जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन टी20 मैचों की सीरीज से टीम से बाहर चल रहे हैं। अनुभवी धोनी को टीम में जगह न देने के लिए चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल खड़े किए गए थे।

हालांकि अब लगता है कि पंत इस जिम्मदेारी को बखूबी निभाने के लिए तैयार हैं। इसके झलक मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 के दौरान नजर आई है। इस मैच में पंत की एक सलाह भारत के हक से सही साबित हुई और टीम अपना रिव्यू गंवाने से बच गई।

Rishabh Pant में दिखाई की धोनी की परछाई

भारतीय गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह से हावी हो गए थे और मेजबान बल्लेबाजों को टिकने को कोई मौका नहीं दे रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 62 रनों पर पवेलियन लौट गई है।

इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स केरी। बता दें कि कुलदीप यादव की गेंद पर केरी पीछे की तरफ मारने से चूक गए और गेंद कलाई पर लगकर विकेटकीपर पंत के हाथों में चली गई।

Rishabh Pant के अलावा कई फीलडर्र्सने आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने ठुकरा दिया। इसके बाद रिव्यू लेने से पहले पंत, कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा में बातचीत हुई।

इस चर्चा के बाद भारत ने रिव्यू नहीं लिया जो कि बिल्कुल सही निर्णय था। रिप्ले में दिखा कि गेंद केरी के हाथ में नहीं बल्कि कलाई लगी है। बता दें कि धोनी द्वारा रिव्यू लेने को लेकर दी गई सलाह अक्सर भारत के हक में रहती हैं।

यहां देखें वीडियो

बारिश की वजह से रद्द हुआ दूसरा मैच

गौरतलब है कि बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टी-20 मैच रद्द कर हो गया। आस्ट्रेलियाई टीम ने 19वें ओवर तक सात विकेट पर 132 रन का स्कोर बना लिया था और तभी बारिश आ गई।

इसके बाद अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करते हुए भारतीय टीम को जीत के लिए 19 ओवरों में 137 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई और भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत के लिए 11 ओवरों में 90 रनों का लक्ष्य मिला।

ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम यह मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगी। लेकिन, बारिश ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर फिर पानी फेर दिया। नियमित अंतराल पर हो रही बारिश के बीच आखिरकार मैच को रद्द ही करना पड़ा। भारत सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है।

Exit mobile version