खेल भावना की मिसाल बने ऋषभ पंत, जितेश शर्मा को आउट होने से बचाया

पंत के फैसले ने क्रिकेट में बढ़ाई खेल भावना
ऋषभ पंत, जितेश शर्मा
ऋषभ पंत, जितेश शर्मा Image Source: Social Media
Published on
Summary

आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मैच में ऋषभ पंत ने खेल भावना की मिसाल पेश की जब उन्होंने जितेश शर्मा को रन आउट से बचाया। पंत के इस फैसले ने क्रिकेट की आत्मा को जीवित रखा और सबका दिल जीत लिया। इस मैच में RCB ने LSG को 6 विकेट से हराकर क्वालिफायर 1 में जगह बनाई।

IPL 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ के क्वालिफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच में हर तरफ धमाकेदार बैटिंग देखने को मिली, लेकिन सबका दिल जीत लिया ऋषभ पंत के एक फैसले ने।

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 3 विकेट पर 227 रन बना डाले। टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने दमदार अंदाज में 118 रन बनाए और नाबाद रहे। उन्होंने सिर्फ 54 गेंदों में शतक पूरा किया। उनके साथ मिशेल मार्श ने 67 रन की शानदार पारी खेली। दोनों की बदौलत टीम का स्कोर 227 तक पहुंचा।

जवाब में उतरी RCB की शुरुआत भी तेज रही। विराट कोहली ने 30 गेंदों में 54 रन बनाए। इसके बाद जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने ज़िम्मेदारी संभाली और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच RCB की झोली में डाल दिया। जितेश ने सिर्फ 33 गेंदों में 85 रन ठोके, जबकि मयंक ने 23 गेंदों पर 41 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 107 रन की अहम साझेदारी की और 8 गेंद पहले ही मैच खत्म कर दिया।

ऋषभ पंत, जितेश शर्मा
RCB की बड़ी जीत के हीरो बने जितेश शर्मा, विराट कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट
जितेश शर्मा, आवेश खान और ऋषभ पंत
जितेश शर्मा, आवेश खान और ऋषभ पंतImage Source: Social Media

मैच में सबसे खास पल तब आया जब खेल भावना की मिसाल पेश हुई। 17वें ओवर में लखनऊ के गेंदबाज़ दिग्वेश राठी ने जितेश शर्मा को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया। थर्ड अंपायर ने देखा कि जितेश क्रीज़ से बाहर थे, लेकिन जब मैदानी अंपायर ने कप्तान पंत से पूछा कि क्या वह अपील जारी रखना चाहते हैं, तो पंत ने अपील वापस ले ली। इसके चलते जितेश को नॉट आउट करार दिया गया।

पंत के इस फैसले को हर किसी ने सराहा। जितेश ने भी उनका शुक्रिया अदा किया और गले लगाकर धन्यवाद कहा। इस फैसले ने दिखा दिया कि जीत से बढ़कर खेल की आत्मा होती है।

अब RCB क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी, जबकि एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com