Rishabh Pant और KL Rahul के शतकों से भारत ने इंग्लैंड को दिया 371 रनों का लक्ष्य

पंत और राहुल की शतकीय पारियों से भारत मजबूत स्थिति में
kl rahul
पंत और राहुल की शतकीय पारियों से भारत मजबूत स्थिति मेंSource : Social Media
Published on

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे रोमांचक टेस्ट मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन के खेल के बाद मुकाबला पूरी तरह से रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाए। इस पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया। केएल राहुल ने 247 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अपना आक्रामक अंदाज दिखाते हुए 140 गेंदों पर 118 रन बनाए जिसमें 15 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

हालांकि भारतीय मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज इस बढ़त को और मजबूत करने में चूक गए। एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया 400 रन से ज्यादा की बढ़त बना लेगी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज जोश टंग ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे। तीसरे दिन का खेल भारत के लिए अच्छा रहा लेकिन बारिश ने इस दिन का खेल जल्दी खत्म करवा दिया। रविवार को दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दो विकेट पर 90 रन बना लिए थे और अपनी बढ़त को 96 रनों तक पहुंचा दिया था।

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 471 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसका इंग्लैंड ने भी शानदार जवाब दिया। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 465 रन बनाकर भारत को केवल 6 रनों की ही बढ़त पर रोका। अब इंग्लैंड के सामने 371 रनों का कठिन लक्ष्य है। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 9 और जैक क्रॉली 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड को अब भी जीत के लिए 350 रन बनाने हैं जबकि भारत की कोशिश होगी कि वह चौथे दिन तेजी से विकेट निकाले और मुकाबले को अपने पक्ष में करे।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com