comscore

T20 स्टार रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के सामने लगया शतक 

By Anjali Maikhuri

Published on:

RINKU SINGH TOP CLASS PERFORMANCE
RINKU SINGH TOP CLASS PERFORMANCE : रणजी ट्रॉफी में भारत के विस्फोटक और स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से कमाल कर दिखाया। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए शतक लगाया। रिंकू का इस सीरीज का ये दूसरा शतक था। इतना ही नहीं यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 9वां शतक था।

RINKU SINGH TOP CLASS PERFORMANCE: इस तरहा खेली शतकीय पारी

RINKU SINGH TOP CLASS PERFORMANCE
RINKU SINGH TOP CLASS PERFORMANCE
जब उत्तेर प्रदेश 149/3 के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था, तब रिंकू सिंह 5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए, उन्होंने शिवम मावी के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी करके उत्तर प्रदेश को मज़बूती दी। रिंकू ने 247 गेंदों में 176 रन बनाए। उनकी इस पारी में 16 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने 400 रन का आंकड़ा पार किया और 145.1 ओवर में 460 रन बनाए, जबकि तमिलनाडु ने पहली पारी में 136.3 ओवर में 455 रन बनाए।
उनके इस शतक ने टीम को संघर्ष करने का मौका नहीं दिया और उन्होंने उत्तर प्रदेश को तमिलनाडु के स्कोर के करीब पहुंचाया। इस पारी ने न ही केवल रिंकू की बल्लेबाज़ी की क्षमता का प्रदर्शन किया, बल्कि दबाव की परिस्थितियों से निपटने की उनकी क्षमता का भी प्रदर्शन किया।

RINKU SINGH TOP CLASS PERFORMANCE: प्रथम श्रेणी में कैसा है, रिंकू सिंह का रिकॉर्ड

रिंकू सिंह ने अब तक अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 52 मुकाबले खेले है। जिसमे उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 57.39 के औसत से 3501 रन बनाए हैं।
अब तक वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 शतक और 22 अर्धशतक ठोक चुके है, जिसमे 401 चौके और 41 छक्के शामिल हैं।  इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 28 साल के रिंकू के पास रेड बॉल क्रिकेट खेलने की भी काबीलियत है।

क्या रिंकू सिंह को मिलेगा रेड बॉल क्रिकेट में मौका?

First Class Cricket
First Class Cricket
रिंकू सिंह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं. फर्स्ट क्लास में 9वीं सेंचुरी बनाने के साथ ही रिंकू ने भारतीय टेस्ट टीम की दावेदारी भी ठोक दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 28 साल के इस बल्लेबाज को कब मौका मिलता है। जाहिर है उनके प्रदर्शन पर सेलेक्टर्स की भी पैनी नजर होगी. रिंकू मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। टीम इंडिया के लिए यह बल्लेबाज वनडे और टी20 टीम में धमाल मचा रहे हैं.