इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 1 गेंद पर दिए 17 रन, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट मैदान पर कई ऐसे नजारें देखने को मिल जाते हैं जिससे यह साबित हो जाता है कि इस खेल के मैदान पर सबकुछ संभव है। ऐसा ही एक वाकया क्रिकेट मैदान पर देखने को मिला है जिसमें एक गेंदबाज ने अपनी एक वैध गेंद पर 17 रन दे दिए हैं। बता दें कि यह वाकया ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में देखने को मिला है।

यह कारनामा मैच के पहले ही ओवर में हो गया

हाबॉर्ट हरिकेन्स और मेलबर्न रेनगेड्स टीमों के बीच में मैच खेला जा रहा था उसी मैच के दौरान यह वाकया देखने को मिला है। मेलबर्न रेनगेड्स की टीम के गेंदबाज रिले मेरेडिथ ने अपने गेंद पर 17 रन दे दिए। हाबॉर्ट हरिकेन्स ने मेलबर्न रेनगेड्स के खिलाफ इस मैच में 183 रन बनाए और रेनगेड्स को मैच जीतने के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया।

रिले मेरेडिथ ने मैच में पहला ओवर डाला और पहली दो गेंदें तो डॉट डाली फिर उसके बाद तीसरी रन पर बल्लेबाज ने एक रन ले लिया। लेकिन बाद में जो हुआ उसे गेंदबाज अपने पूरे क्रिकेट कैरियर में नहीं भूल पाएगा।

इस गेंद पर ऐसे मिले 17 रन

गेंदबाज ने चौथी गेंद नो बॉल डाली जिसका एक क्स्ट्रा का रन मिला उसके बाद फिर वाइड गेंद डाली जो विकेटकीपर के साइड पर लगकर चौक्के कर चली गई। ऐसे भी टीम को पांच रन एक्स्ट्रा में मिल गए। इतना ही नहीं गेंदबाज ने अगली दो गेंदे डाली वो भी नो बॉल थी और क्रीज पर एरोन फिंच खड़े थे।

उसके बाद रिले मेरेडिथ ने आखिरकार अगली बॉल वैध ही डाली और फिंच ने शॉट लगाकर सिंगल ले लिया। तो इस गेंद पर इस तरह से 17 रन चले गए जो इस प्रकार थे- नो बॉल+5 रन वाइड के+4 रन नो बॉल+ 4 रन नो बॉल+ 1 रन= 17 रन चले गए।

टीम यह मैच जीत गई

इस ओवर में 23 रन देने के बाद मेरेडिथ ने आगे ओवरों में अच्छी गेंद डाली जिसकी वजह से उन्होंने 1 विकेट ले लिया। मेरेडिथ ने मैच में 3 ओवर डाले और उसमें 43 रन देकर 1 विकेट लिया। रेनेगेड्स की टीम 167 रनों पर ऑलआउट हो गई और 16 रनों से यह मैच हार गए।