इस दिग्गज खिलाड़ी ने दी चेतावनी, विराट कोहली एंड कंपनी की परेशानी बढ़ सकती है Australia tour पर

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर बहुत ही शर्मनाक रहा है जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने यह बताया है कि साल के आखिर में भारत का Australia tour है जिसमें स्विंग और सीम लेती पिचें विराट कोहली एंड कंपनी की परेशानी को बढ़ा सकती हैं। रिकी ने कहा है कि उन्हें हालात के साथ अनुकूल जल्दी ही अपने आपको ढालना पड़ेगा।

Australia tour पर जाऐगी भारतीय टीम

भारतीय टीम हाल ही में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हारे हैं उसके बाद भारतीय टीम नवंबर से जनवरी तक Australia tour पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैैच खेलने जाएगी।

रिकी पोटिंग ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बातचीत करते हुए कहा, ”हम सभी जानते हैं कि पिछले पचास साल में भारत को उपमहाद्वीप के बाहर टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिये कितना संघर्ष करना पड़ा है। इंग्लैंड का दौरा वैसे भी किसी टीम के लिये आसान नहीं होता । उनके पास स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं जो हालात रास आने पर कहर बरपा सकते हैं । हमने भी एशेज श्रृंखला में इसका अनुभव किया है ।”

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने पर यह कहा रिकी पोंटिंग ने

पोटिंग से जब भारत की हार के पीछे कारण पूछा तो उन्होंने कहा, ”भारत की हार के पीछे एक या दो कारण बताना मुश्किल होगा । कुछ मैच तो इतने करीबी थे कि कोई भी टीम जीत सकती थी लेकिन इंग्लैंड को अपने हालात में खेलने का फायदा मिला ।” उन्होंने चेताया कि आस्ट्रेलिया में भी इस तरह की पिचें मिलने पर भारत की राह मुश्किल हो जायेगी ।

इंग्लैंड की पिचों पर सबको होती है दिक्कतें

रिकी पोटिंग ने आगे कहा, ”जहां तक आगामी श्रृंखला में भारत के प्रदर्शन का सवाल है तो बहुत कुछ पिचों पर निर्भर करेगा । यदि गेंद को स्विंग और सीम मिलेगी तो भारत के लिये मुश्किल होगी लेकिन सपाट पिचें रहने पर मुकाबला बराबरी का होगा । हमने देखा है कि भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड में कितनी दिक्कतें आई और इसी तरह हम उपमहाद्वीप में स्पिन के खिलाफ जूझते रहे हैं ।”  यह पूछने पर कि भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट श्रृंखल क्यों नहीं जीत सकी, उन्होंने कहा कि हालात के अनुकूल ढलना अहम है ।

ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अपने आपको ढालना होगा

रिकी पोटिंग ने आगे कहा,”यहां हालत के अनुरूप खुद को ढालना जरूरी है। हर विदेशी टीम के लिये आस्ट्रेलिया में जीतना मुश्किल होता है। सिर्फ भारत ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के साथ भी ऐसा हुआ है । हमें भी भारत में जीतने में दिक्कत आती थी ।”

उन्होंने कहा ,” टेस्ट क्रिकेट में हालात के अनुकूल ढलना सबसे अहम है। आपको बाईस गज के भीतर अपना काम बखूबी करने के तरीके पता होने चाहिये ।” उन्होंने इस बात से इनकार किया कि भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया की टीम सबसे कमजोर टीमों में से एक होगी जिसमें स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम कमजोर टीमों में से एक नहीं है

उन्होंने कहा ,” मुझे नहीं लगता कि यह सबसे कमजोर टीमों में से एक है । स्मिथ और वार्नर की कमी शीर्षक्रम पर खलेगी लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों के लिये अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका होगा । इसके अलवा जोश हेजलवुड और कैमरून बेनक्रोफ्ट भी तब तक टीम में लौट चुके होंगे। यह पाकिस्तान के खिलाफ खेलने जा रही मौजूदा आस्ट्रेलियाई टीम से अलग टीम होगी।

Exit mobile version