क्रिकेट जगत के जाने माने नाम रिकी पॉन्टिंग ने भारत के पूर्व कप्तान और सीएसके के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी एम एस धोनी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने आईसीसी के शो द आईसीसी रिव्यू में एम एस धोनी के रिटेंशन के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट में एम एस धोनी के योगदान पर भी बात की। संजना गणेशन के साथ हुए बातचीत में उन्होंने बताया की कैसे एम एस धोनी कप्तान न रहने के बाद भी मेंटोरशिप के रोल को निभा रहे है।
‘धोनी ने आईपीएल में पुराने अंदाज में वापसी की’
पॉन्टिंग ने कहा
‘दो सीजन पहले उनका सीजन शायद सबसे खराब रहा था, लेकिन पिछले साल उन्होंने फिर से वापसी करते हुए कुछ मैचों में पुराने जमाने के एमएस धोनी की तरह प्रभाव डाला। मुझे लगता है कि यह अब बिल्कुल वैसा ही होगा… हो सकता है कि वे उसे पूरे सीज़न में नहीं खेल पाएं। सीएसके उन्हें कुछ गेम के लिए रेस्ट कराने और आराम देने के बारे में सोच सकते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहे।’
पोन्टिंग ने आगे कहा
‘वह किसी भी टीम में हो, चाहे वह कप्तान हो या नहीं, वह हमेशा उस टीम के लिए एक मेंटोर और एक लीडर रहेंगे फिर चाहे वो खेल रहे हो या नहीं। एम एस चेन्नई के लिए महत्वपूर्ण है। वह वास्तव में अब पारी की आखिरी 20 गेंदों पर बल्लेबाजी कर रहे है लेकिन फिर भी दिख रहा है कि आप ऐसा करके भी मैच में बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं’
एम एस धोनी की बात करें तो इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है। एम एस धोनी को सीएसके ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया।