
IPL 2025 में होने जा रहे हैं मेगाऑक्शन, आईपीएल 2024 समाप्त होने के बाद हर किसी फैंस के मन में यही सवाल है कि अगले साल की नीलामी से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है।हर कोई अपने-अपने हिसाब से अनुमान लगा रहा है। इसी बीच आईपीएल मेगा ऑक्शन की रिटेंशन पॉलिसी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
HIGHLIGHTS
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने और एक खिलाड़ी के लिए राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग करने का सुझाव दिया है।
आईपीएल 2025 के आगाज से पहले मेगा ऑक्शन होगा। इसका मतलब ये कि सभी फ्रेंचाइजी को नए सिरे से अपनी टीम को बनाने का मौका मिलेगा। इसी वजह से उनके पास ज्यादा रिटेंशन का विकल्प नहीं रहेगा। उन्हें केवल कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करना होगा और बाकी प्लेयर्स को रिलीज करना पड़ेगा। कई सारी टीमें ऐसी थीं जो ज्यादा प्लेयर्स को रिटेन किए जाने के पक्ष में थीं।
आईपीएल 2024 समाप्त होने के बाद हर किसी फैंस के मन में यही सवाल है कि अगले साल की नीलामी से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है।हर कोई अपने-अपने हिसाब से अनुमान लगा रहा है। इसी बीच आईपीएल मेगा ऑक्शन की रिटेंशन पॉलिसी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने और एक खिलाड़ी के लिए राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग करने का सुझाव दिया है।
आईपीएल 2025 के आगाज से पहले मेगा ऑक्शन होगा। इसका मतलब ये कि सभी फ्रेंचाइजी को नए सिरे से अपनी टीम को बनाने का मौका मिलेगा। इसी वजह से उनके पास ज्यादा रिटेंशन का विकल्प नहीं रहेगा। उन्हें केवल कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करना होगा और बाकी प्लेयर्स को रिलीज करना पड़ेगा। कई सारी टीमें ऐसी थीं जो ज्यादा प्लेयर्स को रिटेन किए जाने के पक्ष में थीं।
वहीं इसको लेकर अब एक बड़ा अपडेट आया है। खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने और 1 प्लेयर के लिए राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग करने का सुझाव दिया है।
IPL खेलने वाली टीमें दो तरीकों से अपने पास कुल 5 प्लेयर्स रिटेन कर सकती हैं। इनमें से पहला तरीका है- डायरेक्ट रिटेनिंग और दूसरा 'राइट टू मैच' कार्ड के जरिए।
राइट-टू-मैच' कार्ड का इस्तेमाल ऑक्शन के दौरान होता है। इसके जरिए टीमें अपने उन प्लेयर्स को खरीद सकती हैं, जिन्हें उन्होंने रिटेन नहीं किया था। मान लीजिए मुंबई की टीम ने जिस प्लेयर को रिटेन नहीं किया है, अगर उस प्लेयर के लिए कोई दूसरी टीम हाईएस्ट बिड लगाकर उसे 2 करोड़ रुपए में खरीद लेती है, तो ऐसे में मुंबई की टीम उसे यही रकम देकर 'राइट टू मैच' कार्ड ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकती है।
– दूसरी टीम हाइएस्ट बिडर होने के बाद भी उस प्लेयर को नहीं खरीद पाएगी और ये प्लेयर दोबारा मुंबई के पास चला जाएगा।
आईपीएल के नियमों के मुताबिक एक टीम ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. हालाँकि, टीमों को तीन से अधिक भारतीय खिलाड़ियों या दो विदेशी खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति नहीं है. अनकैप्ड खिलाड़ियों की रिटेंशन सीमा भी दो तक सीमित है.