इन 7 खिलाड़ियों को रिलीज करने से बदल सकती है CSK की किस्मत, बड़े बदलाव की तैयारी में फ्रेंचाइज़ी

रवींद्र जडेजा समेत 7 खिलाड़ियों को रिलीज करने की तैयारी में CSK
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्सImage Source: Social media
Published on
Summary

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 में 13 में से 10 मुकाबले गंवाए। अब फ्रेंचाइज़ी बड़े बदलाव की तैयारी में है। एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया है कि CSK को रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर देना चाहिए। इससे टीम नए दौर की शुरुआत कर सकती है।

आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए कुछ खास नहीं रहा। टीम ने 13 में से 10 मुकाबले गंवा दिए, और अब जब सीज़न खत्म हो गया है, तो CSK मैनेजमेंट बड़ी सर्जरी की तैयारी कर रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर टीम को फिर से टॉप पर आना है, तो कई सीनियर और फ्लॉप खिलाड़ियों से विदा लेनी होगी।

क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में उन 7 खिलाड़ियों के नाम गिनाए जिन्हें CSK को रिलीज कर देना चाहिए। इसमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी जैसे नाम शामिल हैं। उनका मानना है कि इन खिलाड़ियों से अलग होकर ही CSK नए दौर की शुरुआत कर सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी से राजस्थान ने चेन्नई को हराकर सीजन का शानदार अंत किया
रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी
रविंद्र जडेजा, एमएस धोनीImage Source: Social media

आकाश चोपड़ा ने खासतौर पर रवींद्र जडेजा को लेकर कहा कि उन्हें ट्रेड कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जडेजा जैसे खिलाड़ी से आप उम्मीद करते हैं कि वह जिम्मेदारी लेगा, लेकिन नंबर 4 पर उन्हें भेजने का कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बजाय डेवॉल्ड ब्रेविस को नंबर 4 पर मौका देना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र की ओपनिंग जोड़ी लॉन्ग टर्म के लिए सही नहीं है। अगर इन्हें रिलीज किया जाता है, तो एक ऐसा ओपनर खोजना होगा जो तेज भी खेले और टिक कर भी बल्लेबाज़ी करे। रुतुराज गायकवाड़ को एक अटैकिंग पार्टनर की ज़रूरत है।

एमएस धोनी
एमएस धोनीImage Source: Social media

आकाश के मुताबिक, उरविल पटेल को नंबर 3 पर खिलाया जा सकता है और टीम को ब्रेविस जैसे फिनिशर के साथ एक और विदेशी बैटर रखना चाहिए। क्योंकि पथिराना और नूर अहमद जैसे बॉलर्स को टीम में जगह देनी होगी, तो बैटिंग में विदेशी खिलाड़ियों का बैलेंस ज़रूरी हो जाता है।

कुल मिलाकर CSK अब रीसेट मोड में है। अगर सही खिलाड़ियों को रिटेन किया गया और कुछ बड़े नामों को रिलीज किया गया, तो टीम फिर से टॉप पर वापसी कर सकती है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com