निचले स्तर पर होने वाली घटनाओं के लिये लाल कार्ड नियम जरूरी : गांगुली

By Desk Team

Published on:

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेट में लाल कार्ड के नये नियम का समर्थन करते हुए कहा कि नियमों में संशोधन जरूरी था क्योंकि निचले स्तर के मैचों में खिलाड़ियों का व्यवहार मुद्दा बनता जा रहा है। गांगुली विश्व क्रिकेट समिति के उन 11 सदस्यों में शामिल थे जिन्होंने एमसीसी के माइक ब्रेयरली की अगुवाई में क्रिकेट के नये नियमों की घोषणा की।

गांगुली ने कहा, नियमों में बदलाव जरूरी था। यह अच्छी चीज है। भारत में भले ही ऐसा नहीं होता हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसे देशों में निचले स्तर पर कई घटनाएं होती हैं। जब तक आप वीडियो फुटेज नहीं देखते तब तक आप इसका महत्व नहीं समझ सकते। उन्होंने लेवल चार के अपराध के संबंध में यह बात कही जो अंपायर को धमकाना, अंपायर के साथ जानबूझकर भिडऩा, खिलाड़ी या किसी अन्य के साथ मारपीट करना या कोई भी हिंसात्मक कार्वाई करने से संबंधित है। ऐसा करने पर अब खिलाड़ी को मैच से बाहर कर दिया जाएगा।