6 दिसम्बर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में एक बार फिर पिंक बॉल टेस्ट खेला जाना है। पिछली बार भारत इसी ग्राउंड पर सिर्फ 36 रन पर सिमट गया था। लेकिन इस बार भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ उतरेगा और सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिंक बॉल टेस्ट में अब तक सभी टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है। अगर नहीं तो चलिए फिर जानते हैं….
जिम्बाब्वे ने अभी तक एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला है जिसमें उन्हें पारी और 120 रन से हार का सामना करना पड़ा है।
वेस्टइंडीज ने अभी तक 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं जिनमें से सिर्फ 1 टेस्ट जीता है।
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट खेला है जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
पाकिस्तान ने अब तक कुल 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ 1 में जीत मिली है।
न्यूजीलैंड ने अबतक कुल 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं जिनमें से 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड ने अबतक कुल 7 टेस्ट खेले हैं जिनमें से उन्हें 2 में जीत जबकि 5 मुकाबलों में हार मिली है।
दक्षिण अफ्रीका ने अबतक सिर्फ 2 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं जिसमें उनका रिकॉर्ड 1-1 की बराबरी का रहा है।
श्रीलंका ने 4 पिंक बॉल टेस्ट में 2 में जीत हासिल की है तो 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम इंडिया ने अभी तक 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं जिनमें टीम को 3 में जीत मिली है वहीं 1 मैच में टीम हारी थी।
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 12 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं जिसमें 11 मैच में उन्हें जीत मिली है वहीं 1 मैच में उन्हें हार मिली थी।