comscore

34 वर्ष की उम्र में AB DVilliers के संन्यास के पीछे है ये है 5 बड़ी वजह, जानकार रह जायेगें हैरान !

By Desk Team

Published on:

हर किसी के क्रिकेट प्रेमी के लिए ये बेहद चौंकाने वाली खबर थी की दक्षिण अफ्रीका का स्टार बल्लेबाज एबी डीवीलीयर्स ने अचानक सभी फोर्मेट से सन्यास ले लिया। भारत के अलावा भी दुनियाभर में डीवीलीयर्स के लाखों फैंस है जो इस खबर से बेहद दुखी है पर इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये भी है की आखिर ऐसा क्या हुआ की अचानक इस तूफानी बल्लेबाज को संन्यास का बड़ा फैसला लेना पड़ा।

ए बी डीवीलीयर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे मैच और 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले है। इनका प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में काफी शानदार रहा है। डीवीलीयर्स विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते है। इन्होने टेस्ट क्रिकेट में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए थे।तो वही इन्होंने वनडे क्रिकेट में 53.5 की औसत से 9577 रन बनाए थे।

क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार डीवीलीयर्स के संन्यास के ये महत्वपूर्ण कारण हो सकते है।

https://www.instagram.com/p/Bi6g7falsmO/?taken-by=abdevilliers17

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की कठोरता: साल 2004 मे इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत करने वाले डीवीलीयर्स ने लगातार क्रिकेट खेला है और इस वजह से उन्हें खुद की फिटनेस को लेकर संदेह हो सकता है।

https://www.instagram.com/p/BimCkf3lGFf/?taken-by=abdevilliers17

क्लबों और अंतराष्ट्रीय टीमों के बीच वेतन समानता की कमी: अंतराष्ट्रीय टीमों में खिलाडियों को जो वेतन मिलता है उसकी तुलना में क्लब क्रिकेट में कहीं जयदा कमाई होती है। ये भी एक बड़ा कारण है। आईपीएल जैसे लीग में खेलना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की तुलना में कहीं ज्यादा फायदेमंद है।

https://www.instagram.com/p/BhI3XvQlbC6/?taken-by=abdevilliers17

फिटनेस: शारीरिक रूप के साथ साथ मानसिक तौर पर स्वस्थ रहना भी बहुत जरूरी होता है जो एबी डिविलियर्स को बीते साल काफी परेशान कर रहा था। उन्होंने अपने सन्यास की घोषणा वाले वीडियो में साफ़ कहा है की उन्हें लगता है की वो थक चुके जो जाहिर करता है कि उनका दिल और दिमाग एक जगह नहीं थे।

https://www.instagram.com/p/BctoLI-lUh-/?taken-by=abdevilliers17

उम्र: एबी डीवीलीयर्स की उम्र 34 वर्ष है और पिछले 12सालों से वो लगातार क्रिकेट खेल रहे है। अब वह अपने परिवार को समय देना चाहते है। लगातार लम्बे अंतराल तक परिवार से दूर रहना भी उनके लिए चिंता का विषय हो सकता है।

https://www.instagram.com/p/BbRxJdnllAf/?taken-by=abdevilliers17

दक्षिण अफ्रीका के खराब अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड हमेशा ही विवादों में रहा है और खराब अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम भी डीविलियर्स के संन्यास की बड़ी वजह हो सकता है। कई दौरे बीते सालों में ऐसे रहे है जिनमे टीम के साथ साथ खिलाडियों की क्षमता पर सवाल खड़े हुए है।

https://www.instagram.com/p/BWxmFlGFA36/?taken-by=abdevilliers17

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।