विराट कोहली आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 51 रन बनाकर आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। कोहली अब तक चेन्नई के खिलाफ 1084 रन बना चुके हैं और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। फैंस को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनके धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
आईपीएल 2024 में विराट कोहली एक बार फिर इतिहास रचने के करीब हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज़ अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं। अगर आज यानी 3 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में विराट के बल्ले से 51 रन निकलते हैं, तो वो IPL में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
अब तक ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ कुल 26 मैचों में 1134 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली अब तक चेन्नई के खिलाफ 34 मुकाबलों में 1084 रन बना चुके हैं। यानी वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कोहली को सिर्फ 51 रन की जरूरत है। अगर कोहली आज रन बनाते हैं, तो वह ये मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोहली का परफॉर्मेंस भी काफी शानदार रहा है। उनका एवरेज 37.37 और स्ट्राइक रेट 125.46 है। उन्होंने 9 फिफ्टी मारी हैं और बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन है। ऐसे में होम ग्राउंड पर उनके फॉर्म को देखते हुए फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
डेविड वॉर्नर – 1134 रन बनाम पंजाब किंग्स - 26 मैच
विराट कोहली – 1130 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स - 30 मैच
विराट कोहली – 1104 रन बनाम पंजाब किंग्स - 34 मैच
डेविड वॉर्नर – 1093 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स - 28 मैच
विराट कोहली – 1084 रन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - 33 मैच
रोहित शर्मा – 1083 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स - 35 मैच
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में अब तक तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1100 से ज्यादा रन बना चुके हैं, दिल्ली, पंजाब और अब चेन्नई के खिलाफ भी वो इस लिस्ट में जुड़ सकते हैं। सिर्फ 16 रन और बनते ही कोहली आईपीएल में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में टॉप पर होंगे।
फैंस को आज के मैच में विराट से एक और रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी की उम्मीद है।