Ravichandran Ashwin ने एक बार फिर फसाया एलिस्टर कुक को अपनी घूमती गेंद में, देखें वीडियो

By Desk Team

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और लंच तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए।

बता दें कि मैच के सातवें ओवर में विराट कोहली ने Ravichandran Ashwin को गेंद थमा दी, जिसे देखकर सभी चौंक गए। लेकिन कोहली का यह फैसला बिल्कुल ही सही साबित हुआ।

Ravichandran Ashwin ने पारी के नौंवे ओवर की पहली गेंद पर जेनिंग्स को गेंद डाली जिसपर जेनिंग्स ने सिंगल लेकर स्ट्राइक एलिस्टर कुक को दे दिया। कुक ने इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद को डिफेंस किया।

Ravichandran Ashwin की घूमती गेंद को कभी नहीं पढ़ पाएं हैं कुक

कुक इस मैच से पहले भी Ravichandran Ashwin की घूमती गेंदों को समझने पर गलती कर चुके थे। तो अबकी बार भी अश्विन की योजना यही थी। अश्विन की अगली बॉल पर कुक के बेल्स हही बिखेर गईं। कुक अश्विन की इस गेंद को पढऩे में बिल्कुल ही नाकाम रहे। उन्हें खुद भी ना यकीन था कि बॉल इतना घूमेगी।

यहां देखें वीडियो

Ravichandran Ashwin ने 8वीं बार एलिस्टर कुक को दोबारा आउट किया है

इंग्लैंड की पहली पारी में कुक ने 28 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 13 रन ही बनाए। एलिस्टर कुक ने अब तक Ravichandran Ashwin की 788 गेंदों को खेला है और 46 औसत से 324 रन ही बना पाए हैं। अश्विन ने उन्हें कुल 8 बार पवेलियन भेजा है। इसका मतलब ये है कि अश्विन ने 99वीं गेंद पर कुक को आउट किया है।

Ravichandran Ashwin ने सबसे ज्यादा बार इन सभी बल्लेबाजों को आउट किया है

Ravichandran Ashwin ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 9 बार आउट किया है। इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टर कुक को अश्विन ने 8 बार आउट किया है। अश्विन ने एड कॉवन को 7 बार आउट किया है। इसके साथ ही डेरेन ब्रावो, मार्लोन सैमुएल्स, मिचेल स्टार्क और मोर्ने मॉर्कल इन सभी को 6 बार आउट किया है।