आर अश्विन ने सूर्यकुमार और संजू सैमसन के प्रदर्शन पर जताई चिंता, दी नई रणनीतियों की सलाह

By Darshna Khudania

Published on:

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई पांच मैचों की घरेलु टी20I सीरीज में भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। अब पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दोनों भारतीय खिलाड़ियों से अगली बार बेहतर योजनाओं के साथ आने का आग्रह किया है। भारत को इस हालिया सीरीज में 4-1 से जीत मिली। हालांकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार बल्ले के साथ काफी संघर्ष करते दिखे। पांच इनिंग में वो केवल 28 रन बना पाए। वही दूसरी ओर 2024 में बेहतरीन फॉर्म में दिखने वाले सैमसन ने भी पांच इनिंग में महज़ 51 रन बनाए।Image Source: Social Media

Suryakumar Yadav with Sanju Samson

अश्विन ने सूर्यकुमार की लीडरशिप की प्रशंसा की लेकिन उन्होंने उस पैटर्न पर भी प्रकाश डाला, जिसमें सूर्या पूरी सीरीज के दौरान आउट हुए। उन्होंने संजू के आउट होने को भी एक पैटर्न बताया।

अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा,

“समस्या सूर्यकुमार की बल्लेबाज़ी है। बेशक, इस सीरीज में उनकी कप्तानी वाकई अच्छी रही है। लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी को कुछ समय के लिए आराम दे सकते हैं। संजू सैमसन और SKY एक ही गेंद, एक ही फील्ड, एक ही शॉट, एक ही गलती और एक ही तरह से आउट हुए।”

अश्विन ने आगे कहा,

“मैं समझ सकता हूं कि 1-2 मैचों में ऐसा हो सकता है, लेकिन अब यह असामान्य नहीं रह गया है। खिलाड़ियों को स्वतंत्रता के साथ खेलना चाहिए, लेकिन हमारे बल्लेबाजों को इसी सवाल का बेहतर जवाब देने की जरूरत है। सूर्यकुमार यादव बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं। कोई कह सकता है कि वह किसी तरह के बदलाव के मामले में सबसे आगे थे। लेकिन अब समय आ गया है कि वह अपनी बल्लेबाजी के प्रति अपना नजरिया बदलें।”

Abhishek Sharma

आश्विन ने सीरीज के आखिरी टी20 मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा की भी तारीफ की। अभिषेक ने वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को टी20I क्रिकेट में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा दूसरा सबसे तेज़ शतक लगाया था।

“बेशक, इस टीम में जायसवाल की जगह है, लेकिन अभिषेक शर्मा की यह पारी सभी की निगाहें अपनी ओर खींच लेगी। वह ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो क्रिकेट को बहुत आसान बना देते हैं। उनसे नज़र हटाना मुश्किल होगा,” अश्विन ने कहा।