पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में शामिल करने को लेकर सामने आई अफवाहों पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि आईपीएल में कभी-कभी खिलाड़ियों और उनके एजेंट्स द्वारा अधिक राशि की मांग होती है, जो आम तौर पर ऑक्शन में बिकने के बाद मिलती है। लेकिन ब्रेविस के मामले में CSK ने थोड़ा ज्यादा पैसा दिया होगा, जिससे विवाद खड़ा हो गया।
ब्रेविस को CSK ने गुरजपनीत सिंह की जगह टीम में शामिल किया था। गुरजपनीत की टीम से 2.2 करोड़ की जगह खाली हुई थी, जबकि ब्रेविस का बेस प्राइस 75 लाख था। ऑक्शन में ब्रेविस बिक नहीं पाए थे, फिर भी CSK ने उन्हें चोटिल खिलाड़ी की जगह साइन किया। इस बात ने खूब सुर्खियां बटोरी और IPL फ्रेंचाइजी को सफाई देने पर मजबूर कर दिया।
अश्विन ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि आजकल सच कहने पर भी स्पष्टीकरण देना पड़ता है। उन्होंने कहा, “हम ऐसे समय में जी रहे हैं, जहां सच कहने पर भी सफाई देनी पड़ती है। लेकिन इसमें किसी की गलती नहीं है। न खिलाड़ी की, न फ्रेंचाइजी की, न ही BCCI की। अगर टीम को किसी खिलाड़ी की जरूरत होती है, तो फ्रेंचाइजी खिलाड़ी या उसके एजेंट से बात करती है और BCCI को बताती है कि हमें चोटिल खिलाड़ी की जगह दूसरा खिलाड़ी चाहिए, और मामला यहीं खत्म हो जाता है।”
अश्विन ने यह भी कहा कि अगर ब्रेविस की साइनिंग में कोई अनियमितता होती तो IPL गवर्निंग काउंसिल इसकी मंजूरी नहीं देती। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के उदाहरण भी दिए, जिन्होंने पहले भी चोटिल खिलाड़ियों के लिए ऐसे ही खिलाड़ियों को शामिल किया है, जैसे क्रिस गेल।
अश्विन ने बताया, “IPL या जो भी मंजूरी देने वाले हैं, वो अनुमति देते हैं और खिलाड़ी खेलता है। अगर कोई गड़बड़ी होती तो वह खिलाड़ी टीम में नहीं खेल पाता। IPL में हर खिलाड़ी का तीन तरफ से कॉन्ट्रैक्ट होता है – खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी और IPL। इसलिए सब कुछ नियम के तहत होता है।”
उन्होंने कहा कि आईपीएल में चोटिल खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियों को लाना आम बात है और इसमें नियमों की एक खास छूट होती है, जिसका हर टीम फायदा उठाती है। CSK अकेली टीम नहीं है जो ऐसा करती है।
अश्विन ने कहा कि उनका असली मकसद केवल ब्रेविस की बैटिंग की तारीफ करना था। वे मानते हैं कि CSK ने ब्रेविस के रूप में एक कीमती खिलाड़ी पाया है।
“मैं ज्यादा क्रिकेट देखता हूं और इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देता। आजकल हम यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं और अपनी राय देते हैं। जो लोग वीडियो देखते हैं, वे सच को समझते हैं, लेकिन जो नहीं देखते, वे गलत समझते हैं और अफवाहें फैला देते हैं। डेवाल्ड ब्रेविस एक बेहतरीन खिलाड़ी है और जिस तरह से वह खेल रहा है, CSK ने शानदार फैसला लिया है।”
अश्विन के मुताबिक, ब्रेविस ने अपनी प्रतिभा से साबित कर दिया है कि CSK के लिए वह एक कीमती जोड़ हैं और उनकी टीम ने इस साइनिंग से बड़ा फायदा उठाया है।