Kolkata में मिली हार के बाद Ashwin का बड़ा वार: अब विदेशी टीमें हमसे बेहतर खेलती हैं स्पिन

By Anjali Maikhuri

Published on:

Ravi Ashwin Big Statement

Ravi Ashwin Big Statement: भारत और साउथ अफ्रीका के बिच खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला जो की kolkata के Eden Gardens में खेला गया था, भारत एक वक़्त जीत के काफी करीब लग रहा था मैच के पहले 1, 2 दिन कुछ ऐसा लग रहा था मानो भारत ये मुकाबले एक तरफा जीतेगा लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान Temba Bavuma और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने इस पुरे मुकाबलें को ही बदल दिया|

भारत अंत में एक आसान सा score भी चेस नहीं कर पाए और ये मुकाबला हार गयी, जिसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों और पिच को लेकर टीम मैनेजमेंट की सब ही कड़ी आलोचना कर रहे हैं, इस बिच भारत के पूर्व स्पिनर Ravichandran Ashwin ने भी अपनी राय इस मुकाबलें को लेकर सामने रखी है|

अश्विन ने भारत के बल्लेबाज़ों की स्पिन खेलने की कमी को खुलकर सामने रखा। उन्होंने कहा कि अगर महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर, या फिर घरेलू क्रिकेट के जाने-माने खिलाड़ी और अब महिला टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार, और मिथुन मनहास जैसी पुरानी पीढ़ी के खिलाड़ी इसी तरह की टर्न लेने वाली पिच पर खेलते, तो यह टेस्ट मैच चार दिन तक खिंच जाता। लेकिन भारत को South Africa के खिलाफ Eden Gardens में 30 रन की हार का सामना करना पड़ा और मुकाबला तीन दिनों के अंदर ही खत्म हो गया।

Shubman Gill

अश्विन, जो पिछले दशक में भारत की स्पिन सफलता के अहम चेहरा रहे हैं, उन्होंने कहा “I am gonna stick my neck out and say in another game in an era where spin bowling was combated very well. I will take the names Amol Muzumdar and Mithun Manhas, who is the BCCI President, and I won’t take all the names, but Sachin Tendulkar in his prime, the God of Cricket,” Ashwin said on his YouTube channel.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं साफ कह रहा हूं कि जिस दौर में स्पिन को बेहतर तरीके से खेला जाता था, उस समय के अमोल मजूमदार, मिथुन मनहास और अपने समय के सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी होते, तो यह मैच चौथे दिन तक पहुंचता। 16 बल्लेबाज़ों में सिर्फ तीन–चार ने ही सही तरीके से गेंद को डिफेंड किया। अगर आप टर्निंग ट्रैक पर खेलना चाहते हैं तो आपको स्पिन के खिलाफ बेहतर तैयार रहना होगा, नहीं तो ऐसी पिचों पर खेलना ही मत।’’

Ravi Ashwin Big Statement: भारत की बल्लेबाजी रही Flop

Ravi Ashwin Big Statement

भारत के कप्तान Shubman Gill पहले Innings में गर्दन में दर्द की वजह से बाहर हो गए। उनकी गैरमौजूदगी में Vice-Captain Rishabh Pant ने टीम की कमान संभाली और भारत ने 10 खिलाड़ियों के साथ मुश्किल लक्ष्य का पीछा किया। विकेट लगातार गिरते रहे, हालांकि वाशिंगटन सुंदर (31 रन, 92 गेंद) और अक्षर पटेल (26 रन, 17 गेंद) ने थोड़ी देर तक संघर्ष किया।

भारत की असली मुश्किल South Africa के स्पिनर साइमन हार्मर ने बढ़ा दी। उन्होंने पंत, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के विकेट लेकर 4/30 के आंकड़े के साथ मैच में बड़ा असर छोड़ा। भारत की हार ने दिखा दिया कि आज की भारतीय टीम स्पिन के खिलाफ पहले जैसी मजबूत नहीं रह गई है।

2016 से 2019 के बीच भारतीय बल्लेबाज़ घर में स्पिनरों के खिलाफ औसतन 53.3 की औसत से बैटिंग करते थे। लेकिन 2020 से अब तक यह औसत घटकर 33.8 रह गया है और स्ट्राइक रेट भी 60 के आसपास आ गया है। इस गिरावट का सीधा असर भारत के घरेलू दबदबे पर हुआ है।

2011 से 2023 के बीच भारत ने घर में 41 टेस्ट जीते और सिर्फ 5 हारे। लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद पिछले साल से अब तक भारत पांच टेस्ट हार चुका है। अश्विन का कहना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह स्पिन के खिलाफ तैयारी की कमी है। उनका मानना है कि भारतीय खिलाड़ी तेज गेंदबाज़ी को चुनौती समझकर उस पर मेहनत करते हैं, लेकिन स्पिन के लिए ऐसा रवैया नहीं दिखाते।

Ravi Ashwin Big Statement: स्पिन की चुनौती और आने वाला मुकाबला

Ravi Ashwin

अश्विन ने कहा, “दुनियाभर में हमें स्पिन खेलने में सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन अब कई पश्चिमी टीमें हमसे बेहतर तैयारी करके आती हैं और स्पिन को अच्छी तरह खेलती हैं। हम तेज गेंदबाज़ी को चैलेंज मानकर उस पर मेहनत करते हैं, लेकिन स्पिन पर उतना काम नहीं करते। यही फर्क दिख रहा है।’’

दक्षिण अफ्रीका ने भारत में 2010 के बाद पहली बार टेस्ट मैच जीता है। अब वे सीरीज़ जीतकर इतिहास बनाने की कोशिश करेंगे। दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 नवंबर को असम के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां से भारत वापसी करना चाहेगा।

Also Read: आखिरकार मिला लिया भारत – पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ, मैच के बाद किया एक दूसरे का अभिवादन

Exit mobile version