राशिद खान की ख्वाहिश, रिटायरमेंट से पहले अपने देश में खेलना चाहते हैं इंटरनेशनल मैच

By Nishant Poonia

Published on:

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने हाल ही में अपनी एक बड़ी इच्छा सभी के सामने रखी है। दुबई में हुए एक इवेंट में 26 साल के राशिद ने कहा कि वो चाहते हैं कि रिटायर होने से पहले अपने ही देश में अपने फैंस के सामने कोई इंटरनेशनल मैच खेलें। राशिद का ये सपना सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि अफगान क्रिकेट के लिए भी बेहद अहम है।

अभी तक अपने देश में नहीं खेल पाए इंटरनेशनल मैच

अफगानिस्तान को साल 2017 में आईसीसी ने फुल मेंबर का दर्जा दे दिया था, यानी टेस्ट खेलने वाली टीम बना दिया था। इसके बाद अफगानिस्तान ने भारत, यूएई, कतर और श्रीलंका जैसे देशों में अपने घरेलू मैच खेले हैं। लेकिन अभी तक उनके देश में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हो पाया है। वजह है वहां के राजनीतिक हालात और खेल की पर्याप्त सुविधाएं न होना। तालिबान शासन में महिलाओं के खेलों पर पाबंदी की वजह से भी अफगानिस्तान को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है।

राशिद खान की दिल से निकली बात

राशिद ने कहा, “हमने कुछ मैच अफगानिस्तान में कराने की योजना बनाई थी लेकिन हालात ऐसे रहे कि ये मुमकिन नहीं हो पाया। मेरा सपना है कि रिटायरमेंट से पहले अपने देश में, अपने लोगों के सामने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलूं। जब ऐसा होगा तो मेरे लिए वो पल किसी सपने के सच होने जैसा होगा और अफगान क्रिकेट के लिए भी ये बहुत फायदेमंद रहेगा।”

राशिद को उम्मीद है कि आने वाले समय में हालात सुधरेंगे और अफगानिस्तान में इंटरनेशनल मैच होंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि उनका ये सपना जरूर पूरा होगा।

ENG vs IND: Mohammed Siraj की लाइन-लेंथ में सुधार ने दिलाए 6 विकेट, Sachin Tendulkar ने खोला राज़Rashid Khan 2

भारत में भी हाथ से निकला मौका

साल 2024 में अफगानिस्तान को भारत के ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना था। अफगानिस्तान की टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार थी। लेकिन मैच से पहले ही वहां की आउटफील्ड इतनी खराब निकली कि मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। इससे खिलाड़ियों और फैंस दोनों को मायूसी हाथ लगी।

राशिद के लिए क्या मायने रखता है ये सपना

राशिद खान दुनिया भर की लीग्स में खेल चुके हैं और वहां अपनी फिरकी का जलवा दिखा चुके हैं। आईपीएल हो या बिग बैश, उन्होंने हर जगह बल्लेबाजों को परेशान किया है। लेकिन अपने देश में इंटरनेशनल मैच खेलना उनके लिए सबसे बड़ा सपना है। वो चाहते हैं कि अफगान फैंस भी अपने ही मैदान पर अपनी टीम को खेलता देखें, जिससे देश में क्रिकेट और ज्यादा मजबूत हो सके।

राशिद ने कहा, “मैंने हमेशा अपने खेल पर मेहनत की है, लेकिन अपने घर में, अपने लोगों के सामने खेलना सबसे खास होगा। उम्मीद करता हूं कि आने वाले वक्त में ये सपना जरूर सच होगा।”

राशिद की ये ख्वाहिश ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरी क्रिकेट दुनिया को भी छू गई है। सभी चाहेंगे कि हालात जल्द सुधरें और राशिद अपने देश में भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकें।