Rashid Khan ने भारत और अफगानिस्तान के पहले टेस्ट में अपने नाम किया यह ‘अनचाहा’ रिकॉर्ड

By Desk Team

Published on:

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा लेग स्पिनर Rashid Khan ने आईपीएल 2018 में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच में पहला ऐतिहासिक मैच खेला जा रहा है।

 इस मैैच में सबकी ही निगाहें राशिद खान पर थीं। भारत और अफगानिस्तान के बीच इस मैच में राशिद खान के प्रदर्शन को लेकर क्रिकेटप्रेमी बहुत ज्यादा ही उत्सुक हैं।

राशिद खान ने शॉट फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। क्रिकेट के कई दिग्गज बल्लेबाज भी राशिद खान की गेंदबाजी पर संघर्र्ष करते हुए नजर आए थे।

Rashid Khan ने आईपीएल 2018 में किया था अच्छा प्रदर्शन

Rashid Khan ने आईपीएल में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद से क्रिकेट प्रेमी यही उम्मीद कर रहे थे कि वह टेस्ट क्रिकेट मे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ऐसा कहा जा रहा था कि वह भारत और अफगानिस्तान के पहले टेस्ट में राशिद खान अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान जरूर करेंगे।

लेकिन ऐसा हुआ कुछ नहीं। जैसी उम्मीद राशिद खान से लगाई गई थी उस उम्मीद पर वह खड़े नहीं उतरे। यही नहीं इस ऐतिहासिक मैच में राशिद के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड बन गया जो वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे।

Rashid Khan ने इस खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड

Rashid Khan ने अपने क्रिकेट कैरियर में 44 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 100 विकेट लिए थे। मिशेल स्टार्क का 52 वनडे का यह रिकॉर्ड राशिद खान ने तोड़ा था।

अफगानिस्तान की टीम राशिद खान से बेंगलुरू में भी यही उम्मीद कर रही थी। लेकिन राशिद खान सीमित ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

इस मैच में सिर्फ 2 ही विकेट ले सके Rashid Khan

राशिद खान ने इस मैैच में 34.5 ओवर में गेंदबाजी करके 154 रन देकर दो ही विकेट लिए। इसके अलावा वह टीम के पहले ही टेस्ट मैच में एक ही पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

राशिद खान से पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाड़ी आमिर इलाही के नाम था। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में साल 1952 में 134 रन दिए थे।

44 वनडे मैच मेंं 100 विकेट ले चुके हैं Rashid Khan

अपने क्रिकेट कैरियर में राशिद खान ने 44 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिसमेंं उन्होंने 100 विकेट लिए हैं। राशिद खान ने टी20 इंटरनैशनल मैचों में 57 विकेट लिए हैं।

टी20 में 112 मैचों में राशिद खान ने 166 विकेट लिए हैं। राशिद खान इसके अलावा वनडे गेंदबाजों की रैकिंग में दूसरे स्थान पर और टी20 में पहले स्थान पर हैं।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे  पंजाब केसरी के साथ