रशीद खान ने SA20 फाइनल में रिचर्ड ग्लीसन से हुई बहस पर तोड़ी चुप्पी

रशीद खान ने ग्लीसन की स्लेजिंग पर दी प्रतिक्रिया
Rashid Khan on his altercation with Richard Gleeson
Rashid Khan on his altercation with Richard GleesonImage Source: Punjab Kesari
Published on

SA20 2025 के फाइनल में MI केप टाउन के कप्तान रशीद खान को सनराइजर्स ईस्टर्न केप के इंग्लिश पेसर रिचर्ड ग्लीसन ने काफी विवादित तौर से विदा किया था। दोनों के बीच भिड़ंत के बाद ऑन-फील्ड अंपायर को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। रशीद दो गेंदों पर शून्य रन बनाकर आउट होने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि, अंत में राशिद की जीत हुई क्यूंकि फाइनल में सबसे आखिरी में आउट होने वाले खिलाड़ी ग्लीसन थे और MI केप टाउन की टीम चैंपियन बनी। 

इस टाइटल जीत के बाद जब रशीद से साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने पूछा की जब वो आउट हुए तो मैदान पर उन्हें क्या कहा गया। रशीद ने कहा की यह कुछ ऐसा है जिसे यहाँ बताया नहीं जा सकता। हालांकि, फाइनल में एनर्जी बनाए रखने के लिए रशीद के लिए यह बहुत ज़रूरी था।

 "यह बहुत अच्छी बात नहीं है जिसे यहां बताया जा सके। इससे मेरा उत्साह भी बढ़ा। इसकी जरूरत थी। मैदान पर हुई उस बातचीत से मेरी ऊर्जा अलग हो गई थी और मैं मैच जीतकर खुश था," रशीद ने कहा।

यह घटना MI केपटाउन की पारी के दौरान 18वें ओवर में हुई थी जब राशिद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। जब अफगानी खिलाड़ी बल्लेबाज़ी करने आए तो शार्ट बॉल से चकमा खा गए। गेंद टॉप एज पर लगी जिसके बाद एबेल ने एक आसान कैच लपका।  जब राशिद मैदान से बाहर जा रहे थे तो ग्लीसन ने उनसे बातें कहीं। 

Rashid Khan in a convo with ABD
Rashid Khan in a conversation with ABD

राशिद बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं पाए लेकिन गेंद के साथ वो काफी आक्रामक रहे। उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ टोनी डी ज़ोरज़ी को 26 रन पर आउट कर दिया। उन्होंने अपने चार ओवरों में केवल 19 रन दिए।

फाइनल में जीत के बाद रशीद ने कगिसो रबाडा, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट और जॉर्ज लिंडे की गेंदबाज़ी की तारीफ की और कहा,

"आज की रात शानदार रही। हमारे लिए पिछले कुछ साल मुश्किल भरे रहे। पिछले तीन सीजन में सबसे ज्यादा अंक मिले। इस टीम के लिए खुश हूं। सभी ने शानदार प्रयास किया। इस पूरे सीजन में हमने स्वार्थी पारी नहीं खेली। सभी ने सोचा कि टीम को क्या चाहिए। आज भी सभी ने अपना स्वाभाविक खेल खेला। हमारे पास केजी, बॉश, बोल्ट और जॉर्ज थे। इसलिए इस गेंदबाजी लाइनअप का हिस्सा बनकर खुश हूं।"

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com