रशीद और डेनियल वायट करने वाले है शादी? डेनियल ने दिया खुद जवाब

By Desk Team

Published on:

अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान जिन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में ही पूरे क्रिकेट जगत में अपने नाम का डंका बजाकर रखा हुआ है खासकरके लिमिटेड ओवरों के मैच में। किसी भी बड़ी टीम के बल्लेबाजों लो उन्हें खेलना काफी कठिन काम हो जाता है।

आईपीएल के 11 वें सीजन में राशिद के प्रदर्शन को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें लिमिटेड ओवरों में सबसे शानदार गेंदबाज बता दिया था।

मौजूदा समय में राशिद इंग्लैंड में चल रही टी-20 ब्लास्ट में ससेक्स के लिए खेल रहे है। यह खिलाड़ी फीमेल खिलाड़ियों के बीच में काफी प्रचलित है।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी डेनियल व्याट को अक्सर सोशल मीडिया पर राशिद का समर्थन करते हुए उन्हें देखा जा सकता है, जब भी वह क्रिकेट मैदान में कुछ भी अच्छा करते है।

डेनियल वायट को कई बार ट्वीटर पर राशिद खान के प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुआ देखा गया हैं। मई के महीने में वायट आईपीएल प्लेऑफ के दौरान मुंबई में राशिद खान से मिली भी थी। दरअसल डेनियल वायट एक्षिबिशन मैच के लिए मुंबई आई  थी।

हाल में राशिद खान ने टी-ट्वेंटी ब्लास्ट खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले उत्साहित होकर एक ट्वीट किया था। जिसके बाद वायट ने “Yassssssssss” कहकर ट्वीट किया था। राशिद खान ने टी20 ब्लास्ट के अपने पहले मैच में एसेक्स के विरुद्ध 4 ओवरों में 25 देकर 2 विकेट झटके हैं। इस मैच में राशिद खान ने सलामी बल्लेबाज़ वरुण चोपड़ा और रवि बोपारा का महत्त्वपूर्ण विकेट हासिल किया।

36 रनों की शानदार जीत के बाद ससेक्स क्लब ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक विडियो शेयर की। इस विडियो में राशिद खान सलामी बल्लेबाज़ वरुण चोपड़ा को क्लीन बोल्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्लब द्वारा विडियो शेयर किये जाने के तुरंत बाद ही डेनियल वायट ने एक ट्वीट किया।

जिसके बाद एक ट्वीटर फैन ने डेनियल वायट से एक मजेदार प्रशन किया, इस दौरान फैन ने राशिद खान को भी टैग किया।

ट्वीटर यूजर ने पूछा, “आप दोनों कब शादी कर रहे हो?”

इस ट्वीट पर डेनियल वायट ने हँसते हुए प्रतिक्रिया दी।