क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के विवादित बयान पर जमकर लगायी राखी सावंत ने क्लास

By Desk Team

Published on:

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत को तो आपने कई बार पब्लिसिटी स्टंट करते हुए देखा है। वह अपने आपको लाइम लाइट में रखने के लिए कई पब्लिसिटी स्टंट करती रहती हैं।

राखी सांवत एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। भारतीय टीम के रालॅउडांर प्लेयर हार्दिक पांड्या के महिलाओं पर विवादित बयान को लेकर उनकी जमकर क्लास लगाई है। हार्दिक को उनके इस बयान पर करार जवाब देते हुए खरी खोटी सुनाई है।

महिलाओं पर किए विवादित बयान पर बुरी तरह फंस गए हार्दिक

बता दें कि कॉफी विथ करण शो में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल हाल ही में गए थे। शो में दोनों ने महिलाओं को लेकर कई विवादित बयान दिए थे जिसकी वजह से दोनों हर किसी के निशाने पर आ गए हैं। करण के उस शो में दोनों ने मस्ती भी बहुत की थी।

इस दौरान महिलाओं के साथ अपने संबंध के बारे में हार्दिक ने कई खुलासे किए थे जिसके बाद सब ही उनको गलत ठहरा रहे हैं। इसके बाद तो हार्दिक इन विवादों में ही फंस गए हैं और इसके चलते वह मौजूदा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं और वापस भारत आ गए हैं।

हार्दिक की जमकर ली राखी सावंत ने क्लास

राखी सांवत हाल ही में एक इवेंट पर पहुंची थी जहां पर उन्हें हार्दिक के इस विवाद के बारे में पूछा तो उन्होंने उनकी जमकर क्लास लगा दी। हार्दिक के विवादित पर बात करते हुए राखी ने कहा कि उन्हें हार्दिक के इस बयान से बहुत सदमा लगा है।

राखी ने कहा,”अभी अभी हमारे क्रिकेटर ने, यानी हार्दिक पांड्या ने कहा था कि, मैं लड़की को पहले पीछे से देखता हूँ अगर वह मुझे अच्छी लगती है तो फिर मैं घर जाकर मां को बोलता हूँ आज मैं करके आया हूँ। ‘ मुझे बहुत दुःख हुआ कि ये सुनकर। लेकिन हार्दिक जी, कभी कभी लड़का भी पीछे से अच्छा लगता है तो अगर लड़की नहीं लड़का हुआ तो आप क्या करेंगे? “(हाल ही में भारतीय टीम के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह महिलाओं को पीछे से देखते हैं और अगर मुझे वह पसंद आती है तो मैं घर पर भी बताता हूं कि I मैंने आज किया’। यह सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। लेकिन हार्दिक, कभी-कभी तो एक आदमी (लड़का) भी पीछे से अच्छा लगने लगता है तो आप क्या करेंगे? “)

राखी और दीपक की इस वजह से टूटी थी शादी

ड्रामा क्वीन के नाम से ही राखी सांवत को जाना जाता है। बता दें कि राखी सांवत ने कई दिन पहले खुलासा किया था कि वह कॉमेडियन दीपक कलाल से 31 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा था कि वो और दीपक कलाल दिसंबर की 31 तारीख को लॉस एजंलीस में शादी करेंगे।

राखी ने अपनी शादी का कार्ड भी अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उसके बाद क्या हमेशा की तरह राखी ने इस बार भी दीपक के साथ अपनी शादी टूटने का ड्रामा कर दिया जो वह अक्सर कर देती हैं।

Exit mobile version