Roger Binny के बाद राजीव शुक्ला संभालेंगे BCCI की कमान

BCCI की कमान संभालेंगे राजीव शुक्ला, नए युग की शुरुआत
Rajeev Shukla
Rajeev Shukla Image Source: Social Media
Published on
Summary

राजीव शुक्ला बीसीसीआई के अस्थायी अध्यक्ष बनेंगे, जब Roger Binny की उम्र 70 वर्ष हो जाएगी। उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट में नए बदलाव और योजनाएं देखने को मिल सकती हैं, जो खेल के विकास में मदद करेंगी। शुक्ला सितंबर में होने वाली वार्षिक आम बैठक में पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव में हिस्सा लेंगे।

जुलाई 2025 में बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष Roger Binny की उम्र 70 वर्ष होने के बाद, बोर्ड के उपाध्यक्ष Rajeev Shukla अस्थायी अध्यक्ष पद संभालेंगे।65 वर्षीय राजीव शुक्ला को पहले तीन महीने के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया जाएगा। सितंबर में होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान, जब उनकी उम्र 66 वर्ष होगी, तब वह पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव में भी हिस्सा ले सकते हैं।

Roger Binny को अक्टूबर 2022 में BCCI का 36वां अध्यक्ष चुना गया था। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान Sourav Ganguly की जगह ली थी, जिनका तीन साल का कार्यकाल पूरा हुआ था। इस चुनाव में Binny अकेले उम्मीदवार थे। उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने कई सफलताएं हासिल की हैं, जिनमें ICC T20 World Cup 2024 और ICC Champions Trophy 2025 की जीत शामिल है। इसके अलावा, उनके समय में Women’s Premier League (WPL) की शुरुआत हुई, जो IPL की तरह महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने वाली फ्रेंचाइजी लीग है।Binny के अध्यक्ष काल में घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाने पर भी खास ध्यान दिया गया। बेहतर इनाम, वेतन और सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट्स में शामिल करने जैसे कदम उठाए गए, जिससे भारतीय क्रिकेट का आधार मजबूत हुआ।

Rajeev Shukla
IPL फाइनल में PBKS, Shreyas Iyer पर जुर्माना

Roger Binny एक गेंदबाज ऑलराउंडर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 47 विकेट लिए और 830 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 77 विकेट झटके और 629 रन बनाए।

Roger Binny
Roger BinnyImage Source: Social media

Binny भारत के 1983 विश्व कप जीत में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। वह उस टूर्नामेंट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने 18 विकेट लिए थे। उन्होंने बीसीसीआई चयन समिति में भी सदस्य के तौर पर काम किया है।

राजीव शुक्ला की जिम्मेदारी संभालने के बाद BCCI में नए बदलाव और योजनाएं देखने को मिल सकती हैं, जो भारतीय क्रिकेट के विकास में मदद करेंगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com