रजत पैनल को 1400 सदस्यों का समर्थन

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : डीडीसीए के चुनावों में 700 से ज्यादा सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा को अपना समर्थन दिया। रजत शर्मा के पैनल को अब तक 1400 से ज्यादा डीडीसीए मेंबर्स का सपोर्ट मिल चुका है और अब ऐसा तय लगता है कि डीडीसीए का चुनाव एकतरफा होगा और रजत शर्मा और उनकी टीम को जबरदस्त जीत मिलेगी। 30 जून को होने वाला चुनाव के लिए डीडीसीए के सदस्यों ने अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रजत शर्मा के सम्मान में एक मीटिंग रखी थी।

इस मीटिंग में विरोधी कैंप के भी कई नामी चेहरे रजत शर्मा का समर्थन करने पहुंचे। इस मौके पर मौजूद क्रिकेट के जानकार बताते हैं कि डीडीसीए चुनाव में ऐसा ऐतिहासिक समर्थन पहले कभी नहीं मिला और अब इस चुनाव में रजत शर्मा की जीत पक्की है। डीडीसीए के पुराने सदस्यों की मानें तो रजत शर्मा और उनका पैनल कम से कम 700 वोट से आगे हैं और आने वाले वक्त में वोटों का मार्जिन और बढ़ सकता है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।