सुपर ओवर में नहीं भेजे जाने पर नितीश राणा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- एक व्यक्ति कभी..

सुपर ओवर में नहीं भेजे जाने पर नितीश राणा का बयान
Nitish Rana
Nitish RanaImage Source: Social Media
Published on
Summary

दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराया और आईपीएल 2025 में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। नितीश राणा के 51 रन और मिचेल स्टार्क के अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी ने मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया। सुपर ओवर में दिल्ली ने 12 रन का लक्ष्य 4 गेंदों में ही हासिल कर लिया।

बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर देखने को मिला। दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 188 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर तक 188 रन ही बना पाई। बीच के ओवरों में राजस्थान जब थोड़ा लड़खड़ा रही थी, तब नितीश राणा 28 गेंदों पर 51 रन बनाकर टीम को ट्रैक पर वापस लाए। हालांकि, स्कोर बराबर होने के बाद मैच सुपर ओवर में चला गया। राजस्थान ने सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी करने के लिए रियान पराग और शिमरोन हेटमायर को भेजा। रियान पराग के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल बल्लेबाज़ी करने आए। टीम पूरी छह गेंद भी नहीं खेल पाई क्यूंकि उन्होंने 2 विकेट गंवा दिए और केवल 11 रन ही बना पाए। दिल्ली ने 12 रन का लक्ष्य 4 गेंदों में ही हासिल कर लिया।

Nitish Rana
Nitish RanaImage Source: Social Media

जब मैच के बाद नितीश राणा से पूछा गया की उन्हें सुपर ओवर के लिए क्यों नहीं भेजा गया तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह फैसला प्रबंधन लेता है, कोई एक व्यक्ति नहीं। कप्तान के साथ दो अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी और कोच भी होते हैं। अगर शिमरॉन हेटमायर ने दो छक्के लगाए होते, तो आप यह सवाल नहीं पूछते। मैं भी यही जवाब दूंगा। मेरे पास कोई और जवाब नहीं है। हमने जो भी निर्णय लिया, वह बिल्कुल सही था। हेटमायर हमारे फिनिशर हैं, यह सभी जानते हैं। उन्होंने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है।"

DC vs RR
DC vs RRImage Source: Social Media

बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक सुपर ओवर में मात दी जिसके बाद वो अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए है। धीमी पिच पर कप्तान अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाज़ी ने दिल्ली को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल कर 188 के मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा ने 51-51 रन बनाए।  

Mitchell Starc
Mitchell Starc Image Source: Social Media

लेकिन अंतिम ओवर में मिचेल स्टार्क ने रन बचाए और मैच को सुपर ओवर तक ले गए। स्टार्क ने सुपर ओवर में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और राजस्थान को 12 रन पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली को शानदार जीत दिलाई।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com