सनराइजर्स का खेल बिगाड़ सकती है राजस्थान

By Desk Team

Published on:

जयपुर : राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय बेखौफ होकर खेल रही है और इसका नुक्सान उन टीमों को हो रहा है जो आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये कोशिश कर रही हैं। अंक तालिका में निचले पायदान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने केकेआर को उसी के मैदान पर हरा कर अपने इरादे जता दिये हैं और अब शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद का शिकार करने की कोशिश करेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय 10 मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स के इस समय खोने को कुछ नहीं हैं। वह अंक तालिका में 11 मैचों में आठ अंको के साथ सातवें स्थान पर है और अगर वह अपने तीनों मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो कई टीमों को अगर-मगर के फेर में डाल देगी। राजस्थान रॉयल्स ने खराब प्रदर्शन के बाद अंजिक्य रहाणे को कप्तान की भूमिका से हटा कर स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया जिसके बाद तो राजस्थान ने कमाल का प्रदर्शन किया है। रहाणे ने ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन किया है।

कप्तान स्टीव स्मिथ भी अपनी चिर परिचित फार्म को पाने की तरफ बढ़ रहे हैं और युवा रियान पराग राजस्थान के लिये नई खोज साबित हो रहे है। संजू सैमसन और जोफ्रा आर्चर भी मौके पर काम आये हैं। राजस्थान के गेंदबाजों ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ हैदराबाद को पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि टीम को शीर्ष चार में बने रहने के लिये भी अब अगले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उसे कड़ी टक्कर किंग्स इलेवन पंजाब से मिल रही है जो अभी उसी के समान 10 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है।

दूसरी ओर राजस्थान की स्थिति खराब है और 11 मैचों में सात हारने के बाद वह आठ अंक लेकर सातवें नंबर पर खिसक गयी है। हालांकि राजस्थान अब विपक्षी टीमों के समीकरण खराब कर सकती है। उसकी भी कोशिश रहेगी कि वह बाकी बचे सभी मैच जीतकर अपनी आखिरी उम्मीदों को बनाये रखे। राजस्थान ने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को रोमांचक मैच में तीन विकेट से हराया था। इन दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Exit mobile version