
आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं और जीत की तलाश में हैं। मैच गुवाहाटी में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 29 मुकाबलों में 14-14 की बराबरी है। संजू सैमसन और सुनील नारायण के बीच की टक्कर देखने लायक होगी।
आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा। यह मुक़ाबला आरआर के दूसरे घरेलू मैदान गुवाहाटी में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार कर आ रही हैं, तो दोनों टीमों की कोशिश जीत से वापसी करने पर होगी।
दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 29 मुकाबलों में 14-14 की बराबरी है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला था। आइए डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़ों और मैच-अप्स पर नजर:
नारायण बनाम सैमसन
अगर केकेआर के स्पिनर सुनील नारायण पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए दिखें तो हैरान मत होइएगा क्योंकि नारायण के खिलाफ आरआर के नियमित कप्तान संजू सैमसन का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है और वह, नारायण के खिलाफ सिर्फ 80 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। इस दौरान नारायण ने सैमसन को 13 पारियों में तीन बार आउट किया है। उंगलियों की चोट से जूझ रहे सैमसन इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे।
नारायण बनाम तीक्षणा-हसरंगा
नारायण ना सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी आक्रमण के लिए जाने जाते हैं। हालांकि पावरप्ले में उनके खिलाफ महीश तीक्षणा और वनिंदु हसरंगा की श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकती है क्योंकि दोनों नारायण को बांधकर रखने की क्षमता रखते हैं। तीक्षणा ने नारायण को तीन टी20 पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि हसरंगा ने तो दो पारियों में उन्हें दोनों बार आउट किया है।
डैथ ओवरों में देखने को मिल सकती है रसेल और रिंकू की आतिशबाजी
डैथ ओवरों में केकेआर के फिनिशर्स आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह की आतिशबाजी देखने को मिल सकती है क्योंकि दोनों आरआर के डैथ गेंदबाजों संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे के सामने बेहतरीन रिकॉर्ड रखते हैं। रिंकू, संदीप के खिलाफ 192 जबकि देशपांडे के खिलाफ 213 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। हालांकि संदीप और देशपांडे दोनों ने रिंकू को एक-एक बार आउट किया है।
वहीं रसेल तो देशपांडे के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, लेकिन संदीप के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 92 का है, जिसको वह सुधारना चाहेंगे।
घरेलू मैदान पर पराग की परीक्षा
अपने कप्तानी डेब्यू पर तो रियान पराग बल्ले और कप्तानी दोनों में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन गुवाहाटी के घरेलू मैदान पर वह वापसी कर सकते हैं। उन्होंने असम के लिए कप्तानी करते हुए 18 टी20 मैचों में 10 में जीत हासिल की है, जबकि गुवाहाटी में उन्होंने तीन पारियों में 132 के स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए हैं।
- आईएएनएस