रैना की एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को घरेलू स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिये आज भारतीय टीम में चुना गया। रैना ने फिटनेस से जुड़ी समस्याओं को भी दूर किया और विराट कोहली की अगुवाई वाली 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2017 में टी20 मैच के रूप में खेला था। इसके बाद फिटनेस कारणों से वह टीम से बाहर चल रहे थे।

अनिवार्य यो यो टेस्ट में सफल होने के कारण भी उनकी वापसी संभव हो पायी। इसके अलावा रैना ने हाल में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के सुपरलीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उत्तर प्रदेश की तरफ से एक शतक के अलावा दो अर्धशतक भी लगाये थे। भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन की भी टीम में वापसी हुई है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में विश्राम दिया गया था। उस सीरीज में कोहली को भी विश्राम मिला था और उनकी अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ने टीम की अगुवाई की थी।

दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी20 टीम में अधिकतर मुख्य खिलाड़ी रखे गये हैं। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में बनाये रखा गया है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैन आफ द सीरीज चुना गया था। बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी टीम में रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 18 फरवरी से जोहानिसबर्ग में शुरू होगी। इसके अन्य मैच 21 फरवरी को सेंचुरियन और 24 फरवरी को केपटाउन में खेले जाएंगे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Exit mobile version