England के खिलाफ राहुल नहीं करेंगे ओपनिंग, गिल नंबर 4...

इंग्लैंड के खिलाफ राहुल नहीं करेंगे ओपनिंग
KL Rahul
KL Rahul Image Source: Social media
Published on

20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे को टीम इंडिया के लिए एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। इस बार टेस्ट टीम में ना रोहित शर्मा होंगे और ना ही विराट कोहली। ऐसे में सबकी नजरें नए कप्तान शुभमन गिल और नई बल्लेबाज़ी लाइनअप पर होंगी।टीम में अब नए चेहरे ज़िम्मेदारी संभालते दिखेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का नाम सबसे आगे है। वहीं, शुभमन गिल खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग की राय थोड़ी अलग है।

रिकी पोंटिंग ने ICC रिव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे क्योंकि सुदर्शन की तकनीक टेस्ट लेवल के लिए फिट लगती है। अगर दोनों ओपनर युवा होंगे, तो तीसरे नंबर पर कोई अनुभवी बल्लेबाज़ होना ज़रूरी है।”उन्होंने आगे कहा, “KL राहुल या करुण नायर तीसरे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं और शुभमन चौथे नंबर पर आएंगे। कप्तानी का दबाव कम करने के लिए शुभमन को ऊपर नहीं भेजना समझदारी होगी।”

टीम इंडिया इस दौरे से पहले 10 दिन का कैंप लंदन में लगाएगी और 13 जून से एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेलेगी। शुभमन गिल ने साफ किया है कि बैटिंग ऑर्डर का फाइनल फैसला इसी प्रैक्टिस मैच के बाद लिया जाएगा।गिल ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले कहा, “जब मुझे बताया गया कि मैं टेस्ट टीम का कप्तान बनूंगा, तो वो एक इमोशनल पल था। ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है और मैं इस चुनौती को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।”

गिल ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले कहा, “जब मुझे बताया गया कि मैं टेस्ट टीम का कप्तान बनूंगा, तो वो एक इमोशनल पल था। ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है और मैं इस चुनौती को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।”ये दौरा भारत के लिए सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, बल्कि एक ट्रांजिशन पीरियड है। नई लीडरशिप, नई बैटिंग ऑर्डर और विदेशी हालात में प्रदर्शन करना – टीम के लिए सबकुछ नया है। देखना होगा कि गिल एंड कंपनी इस चुनौती को कैसे संभालती है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com