'दो कौड़ी के...' - कोहली-अवनीत विवाद पर राहुल वैद्य की टिप्पणी, फैंस को बताया जोकर

राहुल वैद्य ने कोहली फैंस को बताया 'जोकर'
कोहली-अवनीत विवाद पर राहुल वैद्य की टिप्पणी, फैंस को बताया जोकर
कोहली-अवनीत विवाद पर राहुल वैद्य की टिप्पणी, फैंस को बताया जोकरImage Source: Cricket Kesari
Published on
Summary

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की पोस्ट लाइक करने पर सोशल मीडिया में विवाद हुआ। कोहली ने इसे इंस्टाग्राम एल्गोरिथम की गलती बताया। गायक राहुल वैद्य ने इस पर मज़ाक उड़ाया और दावा किया कि कोहली ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है। राहुल ने कहा कि कोहली के फैंस उन्हें और उनके परिवार को गालियाँ दे रहे हैं।

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को लेकर काफी हलचल मची हुई है। विराट के द्वारा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर का एक पोस्ट लाइक करना बड़ी चर्चा का विश्व बन गया था जिसके बाद खिलाड़ी को आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा। कोहली ने अपने स्पस्टीकरण में ये दावा किया की इंस्टाग्राम एल्गोरिथम की गलती के कारण उनके अकाउंट से एक तस्वीर पर इंगेजमेंट हो गई। कोहली के स्पष्टीकरण के बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा धीरे-धीरे थम रही थी लेकिन बाद में गायक राहुल वैद्य ने इसमें कदम रखा। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ स्टोरीज शेयर की थी, जिसमें अवनीत कौर से जुड़ी पोस्ट के साथ बातचीत के बारे में उन्होंने विराट के स्पष्टीकरण का मज़ाक उड़ाया।

Rahul Vaidya
Rahul VaidyaImage Source: Social Media

"मैं कहना चाहता हुआ की आज के बाद ऐसा हो सकता है की एल्गोरिथम बहुत सरे फोटोस लाइक कर दे जो मैंने नहीं किए। तो जो भी लड़की हो, कृपया इसके आसपास PR न करें क्यूंकि यह मेरी गलती नहीं है। यह इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?" राहुल ने कहा।

राहुल ने आगे दावा किया की कोहली ने इस पोस्ट के कारण उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है, हालांकि यह 'इंस्टाग्राम ग्लिच' भी हो सकता है, जैसा की कोहली ने खुद कहा था।

Rahul Vaidya's IG Story
Rahul Vaidya's IG StoryImage Source: Social Media

तो दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। मुझे लगता है की यह भी इंस्टाग्राम ग्लिच हो सकता है, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक नहीं किया। इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम ने बोलै होगा विराट कोहली को, 'एक काम कर, मैं तेरी तरफ से राहुल वैध को ब्लॉक कर देती हूँ। हैं ना। राइट ?" राहुल ने कहा।

विराट पर अपनी इस विवादित पोस्ट के बाद राहुल को भारतीय क्रिकेट के स्टार के फैंस ने भी टारगेट करना शुरू कर दिया है। वैद्य ने स्टोरी पोस्ट कर बताया की कोहली के प्रशंसक हाल ही की गतिविधियों को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें और उनके परिवार को गाली दे रहे है।

Rahul Vaidya's IG Story
Rahul Vaidya's IG StoryImage Source: Social Media

"अब आप मुझे गाली दे रहे हैं, ठीक है, लेकिन आप मेरी पत्नी, मेरी बहन को गाली दे रहे हैं... जिनका इससे कोई लेना देना नहीं है, तो मैं सही था। इसलिए आप सभी विराट कोहलीफैंस जोकर हैं ! दो कौड़ी के जोकर," राहुल ने लिखा। उन्होंने आगे एक और स्टोरी लगाई और लिखा, "विराट कोहली के प्रशंसक विराट से भी बड़े जोकर है।" 

एक ज़ूम कॉल के दौरान राहुल ने ये दवा भी किया की हालांकि वो 'क्रिकेटर' विराट के फैन है, लेकिन वो एक इंसान के तौर पर उनका समर्थन नहीं करते। उन्होंने ये भी कहा की विराट-अवनीत के बारे में उनकी पोस्ट केवल एक मज़ाक थी।

कोहली-अवनीत विवाद पर राहुल वैद्य की टिप्पणी, फैंस को बताया जोकर
IPL 2025 में ऋषभ पंत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एरोन फिंच ने दी तीखी सलाह

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com