Rahul Dravid के बेटे समित ने बनाई अंडर 19 में अपनी जगह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाएंगे दम

By Pragya Bajpai

Published on:

भारतीय टीम को अपनी कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब दिलाने वाले Rahul Dravid के बेटे की भी अब टीम इंडिया में एंट्री हो गई है। राहुल के बेटे समित ऑलराउंडर हैं औ उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम सितंबर-अक्टूबर में भारत दौरे पर आएगी और मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेलेगी जिसके लिए बीसीसीआई ने शनिवार को टीमों का एलान किया। समित द्रविड़ को इसमें जगह मिली है। समित को वनडे और चार दिवसीय मैचों के लिए चुनी गई टीम में जगह मिली है।

HIGHLIGHTS

  • Rahul Dravid के बेटे की भी अब टीम इंडिया में एंट्री हो गई है
  • राहुल के बेटे समित ऑलराउंडर हैं औ उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में जगह मिली है
  • ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम सितंबर-अक्टूबर में भारत दौरे पर आएगी और मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेलेगी

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

मोहम्मद अमन के हाथो में टीम की कमान

वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया गया है जिसमें मोहम्मद अमन को कप्तान बनाया गया है। वहीं चार दिवसीय मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है जिसकी कमान मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन को दी गई है। समित को इन दोनों टीमों में जगह मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। ये मैच पुडुचेरी में 21, 23 और 26 सितंबर को खेले जाएंगे। वहीं दोनों टीमें दो चार दिवसीय मैच खेलेंगी। पहला मेच 30 सितंबर से शुरू होगा। वहीं दूसरा मैच सात अक्टूबर से शुरू होगा।

महाराजा टी20 ट्रॉफी में मचाया धमाल

समित कर्नाटक की टी20 लीग महाराजा टी20 ट्रॉफी का हिस्सा हैं। वह इस लीग में मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेलते हैं। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले समित ने हाल ही में इस लीग की सात पारियों में 114 की स्ट्राइक रेट से कुल 82 रन बनाए थे। वह मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं, लेकिन इस लीग में उनकी गेंदबाजी का इस्तेमाल नहीं किया गया। उनकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Exit mobile version