क्या MS Dhoni अब फिल्मों में एंट्री करने वाले हैं? सोशल मीडिया पर एक छोटा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड एक्टर R. Madhavan और MS Dhoni दोनों एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इस टीज़र में दोनों ने काले रंग की यूनिफॉर्म, बुलेटप्रूफ जैकेट और सनग्लासेस पहने हुए हैं, और उनके हाथ में हथियार भी दिख रहे हैं। इस क्लिप को देखकर फैन्स बहुत एक्साइटेड हो गए हैं और इसे एक धमाकेदार प्रोजेक्ट मान रहे हैं।
R. Madhavan ने ये वीडियो अपने Instagram पर शेयर किया, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि ये कोई फिल्म है, वेब सीरीज है या फिर कोई ऐड शूट। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “One mission. Two fighters. Buckle up a wild, explosive chase begins. The Chase teaser out now. Directed by Vasan Bala. Coming soon.”
टीज़र देखने के बाद एक फैन ने लिखा, “धोनी हीरो लग रहे हैं, थाला कहने की वजह है यही!” वहीं दूसरे फैन ने लिखा, “ये तो मूवी ही होनी चाहिए क्योंकि टीज़र बहुत थ्रिलिंग है।” कुछ लोगों का ये भी मानना है कि ये किसी एडवरटाइजमेंट की शूटिंग हो सकती है।
कम ही लोग जानते हैं कि धोनी को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि मिली हुई है। उन्हें ये सम्मान 2011 में भारतीय सेना द्वारा दिया गया था। धोनी को अक्सर देशभक्ति से जुड़ी बातों में इंटरेस्ट लेते हुए देखा गया है और ये नया लुक उसी छवि को और मजबूत करता है। टीज़र में उनकी बॉडी लैंग्वेज और अपीयरेंस देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि ये प्रोजेक्ट कुछ बड़ा हो सकता है।
धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अगस्त 2020 में अलविदा कह दिया था, लेकिन वे अभी भी IPL खेलते हैं। उन्होंने मई 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आखिरी मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेला था। इस साल भी CSK ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है, भले ही वे अनकैप्ड प्लेयर हैं। धोनी अब तक CSK को 5 बार आईपीएल का चैंपियन बना चुके हैं और वे इकलौते कप्तान हैं जिनके पास ICC के तीनों बड़े व्हाइट-बॉल खिताब हैं – 2007 T20 वर्ल्ड कप, 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी।