लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत की फॉर्म पर उठे सवाल

चार मैचों में सिर्फ 19 रन, ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर उठे सवाल
Rishabh Pant
Rishabh PantImage Source: Social Media
Published on

लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से फैंस को उम्मीद थी कि वह अपनी बल्लेबाजी से विरोधी पक्ष के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाएंगे। लेकिन, ऋषभ पंत का बल्ला सीजन के शुरुआती चार मैचों में नहीं चल पाया है। इसके बाद से उनकी जमकर आलोचनाएं हो रही हैं। दरअसल, ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा और टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी। लेकिन, पंत कप्तानी के मोर्चे पर भी विफल साबित हुए हैं। पंत की कप्तानी में टीम प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर है। टीम को चार मैचों में दो जीत और दो हार का सामना करना पड़ा है।

एलएसजी के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चल रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो पंत ने बीते चार मैचों में कुल 19 रन बनाए हैं। पंत का सर्वाधिक स्कोर 15 रन है। पंत ने अब तक चार मैचों में कुल 32 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से एकमात्र छक्का लगा है।

Rishabh Pant
Rishabh PantImage Source: Social Media

आंकड़ों से आप पंत की बल्लेबाजी को समझिए। 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के सामने पंत खाता खोले बिना आउट हुए। 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पंत ने खाता तो खोला, लेकिन 15 रन के स्कोर पर विकेट गंवा बैठे। एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के सामने पंत का बल्ला नहीं चला और वह दो रन बनाकर आउट हुए। यही हाल 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी देखने को मिला। पंत दो रन बनाकर पवेलियन लौटे।पंत की बल्लेबाजी नहीं चलने से लखनऊ सुपर जायंट्स के मिडिल ऑर्डर पर असर पड़ रहा है। टूर्नामेंट में निकोलस पूरन और मिशेल मार्श के बल्ले से तो रन बने हैं। लेकिन, इनकी बल्लेबाजी को छोड़ दिया जाए तो एलएसजी के लिए किसी खिलाड़ी द्वारा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया गया।

ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन 201 रनों के साथ टॉप पर हैं और एलएसजी के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे मिशेल मार्श तीसरे नंबर पर 184 रनों के साथ हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा एलएसजी का कोई भी बल्लेबाज टॉप 20 में भी नहीं है।

पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स को अब अपना अगला मैच केकेआर के सामने खेलना है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 8 अप्रैल को खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर सबकी नजर पंत की बल्लेबाजी पर होगी। फैंस को उम्मीद है कि पंत यहां पर बड़ा स्कोर बनाकर बेहतरीन वापसी करेंगे।

--आईएएनएस

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com