IPL-11 SRH VS KXIP : पंजाब ने टॉस जीता, किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

By Desk Team

Published on:

किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल सीजन 11 का 16वां मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और सनराइजर्स हैदराबाद को गेंदबाजी दी है। केन विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद ने टूनार्मेंट में अब तक अपने सभी तीन मैच जीते हैं. हैदराबाद की टीम राजस्थान, मुंबई और कोलकाता को हरा चुकी हैं। दूसरी तरफ आर अशविन की अगुवाई में पंजाब की टीम भी तीन मैचों में अब तक दो मैच जीत चुकी है।पंजाब की टीम केवल बेंगलुरु से हारी है जबकि वह चेन्नई और दिल्ली को हरा चुकी है। पंजाब का टॉप ऑर्डर अभी अच्छे फार्म में है। कर्नाटक के लोकेश राहुल और करुण नायर ने पहले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। क्रिस गेल के आने से टीम को और मजबूती मिली है जिन्होंने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंदों पर 63 रन बनाए थे। वहीं केएल राहुल आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी अपने नाम कर चुके हैं। हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ पंजाब चाहेगा कि उसका मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह और मयंक अग्रवाल फार्म में लौटे। इसके अलावा एरोन फिंच भी पिछले दो मैचों में शून्य पर आउट हो चुके हैं।

पंजाब की गेंदबाजी भी इस समय कमजोर नहीं है। कप्तान अश्विन के साथ साथ मुजीब उर रहमान शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं मुजीब की तारीफ चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले ही कर चुके हैं। इन दोनों की कसी गेंदबाजी की वजह से ही धोनी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था जिसकी वजह से उनकी टीम पंजाब से 4 रनों से मैच हार गई थी। इस मैच में मोहित शर्मा ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी। हैदराबाद के बल्लेबाज भी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। टीम ने पिछले तीनों मुकाबलों में रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया है। शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के मध्य और निचले क्रम को बल्लेबाजी के दबाव से मुक्त कर रखा है। इन दोनों के अलावा मनीष पांडे भी इस समय फॉर्म में ही चल रहे हैं। उनके अलावा शाकिब उल हसन और युसुफ पठान भी तेजी से बल्लेबाजी करते हैं। वहीं दूसरी तरफ जिस तरह पंजाब का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है उसी तरह हैदराबाद की गेंदबाजी भी काफी मजबूत है। हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपने पिछले तीनों मुकाबलों में विपक्षी टीम को 150 अंदर ही रोका है। राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाकिब अल हसन, संदीप शर्मा और सिद्वार्थ कौल ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है।

पंजाब- रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, मोहित शर्मा, मुजीब जदरान, बरिंदर सरां, एंड्रू टाय.

हैदराबाद- केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा,  युसूफ पठान, राशिद खान, शाकिब अल हसन, क्रिस जॉर्डन.

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Exit mobile version