comscore

जयपुर में पंजाब ने मचाया धमाल, हिमाचल को दी 6 विकेट से करारी हार

By Rahul Singh Karki

Published on:

Punjab vs Himachal Vijay Hazare Trophy

Punjab vs Himachal Vijay Hazare Trophy: Vijay Hazare Trophy में हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच जयपुर के केएल सैनी ग्राउंड में खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और हिमाचल की टीम को 221 रनों पर आल आउट कर दिया। इसके बाद शानदार बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम ने 221 रनों के टारगेट को 36.1 ओवर में ही चेज कर लिया। इसी बीच पंजाब और हिमाचल की तरफ से 5 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।

Punjab vs Himachal Vijay Hazare Trophy: हिमाचल के बल्लेबाज़ों का परफॉरमेंस

Punjab vs Himachal Vijay Hazare Trophy
Punjab vs Himachal Vijay Hazare Trophy ( Source: Social Media )

हिमाचल की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी। उन्होंने ओपन करने के लिए इनेश महाजन और अंकित कालसी को भेजा, लेकिन दोनों ही टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। इनेश 13 रन और अंकित बिना खाता खोले आउट हो गए। कुशल पाल भी बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। फिर स्कोर कार्ड को आगे बढ़ाने के लिए पुखराज मान और मृदुल सुरोच आए।

पुखराज ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 76 रन बनाए जिसमें 6 चौंके और 2 छक्के शामिल थे। रन के मामले में मृदुल भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। आकाश वशिष्ठ ने भी 31 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा किसी भी बल्लेबाज़ ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

वहीं पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सुखदीप बाजवा ने लिए। उन्होंने 7 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। नमन धीर ने भी अच्छी बोलिंग करते हुए 2 विकेट ली। इसके अलावा सुमित शर्मा और गौरव चौधरी ने 1-1 विकेट चटकाया।

पंजाब के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन

Punjab vs Himachal Vijay Hazare Trophy
Punjab vs Himachal Vijay Hazare Trophy ( Source: Social Media )

punjab ने पहले ओपन करने के लिए हरनूर सिंह और प्रभसिमरन सिंह आए, लेकिन हरनूर पहेली ही बॉल पर आउट हो गए। फिर प्रभसिमरन ने संभलकर खेला और 84 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उदय सहारन भी अच्छा परफॉरमेंस नहीं दे पाए और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। फिर स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए अनमोलप्रीत सिंह और नमन धीर ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसमें अनमोलप्रीत के 72 रन और नमन के 50 रन शामिल थे। पंजाब ने 3 अर्धशतक के बदौलत स्कोर को आसानी से चेज कर लिया। ।

वहीं हिमाचल के लिए सबसे ज्यादा विकेट रोहित कुमार ने लिए। उन्होंने 6 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा और आकाश वशिष्ठ ने टीम के लिए 1-1 विकेट लिया। इसके अलावा किसी भी गेंदबाज़ को सफलता नहीं मिली। हिमाचल के लिए प्रवीण सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए। उन्होंने 5 ओवर में 39 रन दिए 7.80 की इकॉनमी के साथ।

ALSO READ: RCB के बल्लेबाज ने मचाया तांडव, एक हफ्ते के अंदर तीसरी टीम के उड़ाए परखच्चे