धर्मशाला में आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटी पंजाब किंग्स

धर्मशाला में आईपीएल के लिए रणनीति बना रहे पंजाब किंग्स
Punjab Kings
Punjab Kings Image Source: Social Media
Published on
Summary

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में जुटे हैं, जिसमें स्पिनर यादविंदर चहल, बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और ऑलराउंडर सुशांक सिंह शामिल हैं। खराब मौसम के बाद अब अनुकूल मौसम में खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।

धर्मशाला में मौसम साफ होते ही धर्मशाला के खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2025 की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। 22 मार्च से शुरू होने वाले इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने स्टेडियम में अभ्यास सत्र शुरू कर दिया है। टीम के स्पिन गेंदबाज यादविंदर चहल, बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और ऑलराउंडर सुशांक सिंह पहले ही धर्मशाला पहुंच चुके थे हालांकि, बीते दिनों खराब मौसम के चलते खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब मौसम अनुकूल होते ही खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।

आईपीएल मुकाबलों के मद्देनजर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी रणनीति बनाने और अपनी तकनीक को धार देने में जुटे हुए हैं। टीम प्रबंधन के अनुसार, धर्मशाला के इस शानदार मैदान में अभ्यास करने से खिलाड़ियों को मैच कंडीशंस के अनुरूप खुद को तैयार करने का बेहतर मौका मिलेगा।

Dharamshala  Cricket Stadium
Dharamshala Cricket Stadium Image Source: Social Media

उल्लेखनीय है कि एचपीसीए स्टेडियम अपनी खूबसूरती और पहाड़ों के बीच बसे होने के कारण क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए हमेशा से खास आकर्षण का केंद्र रहा है। आगामी मैचों के चलते यहां क्रिकेट का रोमांच और भी बढ़ने की उम्मीद है।

दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल के तीन मैच होने हैं। इसमें पहला मैच 4 मई को किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 8 मई को किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज दिल्ली कैपिटल्स के बीच और 11 मई को तीसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

--आईएएनएस

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com