पंजाब को सीएसके पर बड़ी जीत की दरकार

By Desk Team

Published on:

पुणे : किंग्स इलेवन पंजाब के सामने आईपीएल के अंतिम राउंड रोबिन मैच में सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स को हराने की ही चुनौती नहीं होगी बल्कि प्लेआफ में जगह बनाने की उम्मीद रखने के लिये उसे नेट रन रेट को बढ़ाने पर भी ध्यान लगाना होगा। पंजाब ने सत्र की शुरूआत लगातार जीत से की थी लेकिन अब वह 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर बनी हुई और उसके पास प्ले आफ में पहुंचने का मौका है। मुंबई इंडियंस , राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के भी 12-12 अंक हैं और उन्हें एक मैच खेलना बाकी है। लेकिन पंजाब को इस बात का फायदा मिलेगा कि प्लेआफ स्थान हासिल करने के लिये उसे अपनी जरूरत पता चल जायेगा क्योंकि यह अंतिम लीग मुकाबला होगा।

पंजाब बतौर टीम चलने में असफल रही है जबकि उसके लिये व्यक्तिगत प्रदर्शन ज्यादा हावी रहा है। केएल राहुल (652 रन ) काफी रन जुटा रहे हैं लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज ने लगातार काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया है। अंतिम मुकाबले में वह गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस से करीबी मैच में अंतिम ओवर में तीन रन से हार गयी। टूर्नामेंट के शुरू में क्रिस गेल ने कुछ शानदार पारियां खेली लेकिन वह इसके बाद निरंतर प्रदर्शन नहीं कर पाये। आरोन फिंच, करूण नायर, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल और युवराज सिंह जरूरत के समय रन नहीं बना सके। गेंदबाजी में केवल एंड्रयू टाई (24 विकेट) ने अच्छा प्रदर्शन किया।

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर मुजीबुर रहमान भी अच्छे रहे लेकिन उनके चोटिल होने से टीम को नुकसान होगा। आर अश्विन की टीम अपने अंतिम लीग मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन से की उम्मीद करेगी। वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स पहले ही प्लेआफ के लिये क्वालीफाई कर चुकी है और वह शीर्ष दो में रहने की कोशिश करेगी। हालांकि उसे बीती रात दिल्ली डेयरडेविल्स से 34 रन से हार मिली जिससे उसकी कमजोरियां उजागर हुई।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version