
IPL 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराकर सीज़न की एक और अहम जीत दर्ज की। ये मुकाबला पूरी तरह हाई स्कोरिंग रहा, जिसमें बैटर्स ने जमकर रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत धमाकेदार रही, जहां ओपनर प्रियांश आर्य ने सिर्फ 39 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी। उनकी पारी में 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। आर्य की बैटिंग ने पंजाब को तेज़ शुरुआत दी और मैच का ममेंटम सेट कर दिया।
शशांक सिंह ने भी बढ़िया बल्लेबाज़ी की और 52 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर्स में मार्को यान्सेन ने 34* रन जोड़कर टीम को मज़बूत टोटल तक पहुंचाया। चेन्नई के लिए खलील अहमद ने सबसे बढ़िया बॉलिंग की और 2 विकेट लिए, लेकिन बाकी गेंदबाज़ महंगे साबित हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। डेवोन कॉनवे ने 69 रनों की क्लासिक पारी खेली, और शिवम दुबे ने भी 42 रन जोड़कर उम्मीद बनाए रखी। लेकिन रन रेट बढ़ने के साथ पंजाब के बॉलर्स ने वापसी की।
लॉकी फर्ग्यूसन पंजाब के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए। उनके अलावा बाकी गेंदबाज़ों ने भी बीच के ओवर्स में रन रोककर दबाव बनाया, जिसकी वजह से चेन्नई की टीम 201/5 तक ही पहुंच पाई।
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स को पॉइंट्स टेबल पर अहम बढ़त मिली, वहीं चेन्नई को अपनी गेंदबाज़ी में सुधार करने की ज़रूरत है। प्रियांश आर्य की सेंचुरी को इस मुकाबले का टर्निंग पॉइंट माना जा सकता है।