पिछले कुछ साल पृथ्वी शॉ के लिए आसान नहीं रहे हैं। एक समय उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा माना जा रहा था, लेकिन हालात ने ऐसा मोड़ लिया कि अब वो अपनी जगह दोबारा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मुंबई की रणजी टीम से बाहर होना और आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम द्वारा नहीं चुना जाना उनके करियर में बड़ा झटका साबित हुआ।पृथ्वी शॉ पर उनके फिटनेस और निजी जीवन को लेकर कई सवाल उठे। क्रिकेट फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उनकी आलोचना भी की। लेकिन हाल ही में News24 Sports को दिए एक इंटरव्यू में 25 साल के शॉ ने अपनी ज़िंदगी की मुश्किलों और गलतियों पर खुलकर बात की।
उन्होंने कहा, “मैंने कुछ गलत फैसले लिए। पहले मैं दिन का आधा समय मैदान पर बिताता था, लेकिन 2023 के बाद मैंने क्रिकेट को थोड़ा नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। गलत लोगों से दोस्ती हो गई और गलत चीज़ों में ध्यान चला गया। पहले जहां मैं 8 घंटे प्रैक्टिस करता था, अब वो घटकर 4 घंटे रह गया था।”पृथ्वी ने यह भी बताया कि उनके दादा की मौत ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया था। वो उनके बहुत करीब थे और इस घटना ने उन्हें काफी प्रभावित किया। उन्होंने कहा, “सिर्फ एक वजह नहीं है। परिवार में भी कुछ समस्याएं थीं। मेरे दादाजी की मौत हो गई थी, जिससे मैं बहुत टूट गया। बहुत सी बातें हैं जो मैं बता नहीं सकता, लेकिन मैंने महसूस जरूर की हैं।”
हालांकि, उन्होंने अपनी गलतियों को माना और ये भी बताया कि उनके पापा ने हर हाल में उनका साथ दिया। “मैंने जो गलतियां कीं, वो स्वीकार करता हूं। लेकिन मेरे पापा ने हमेशा मेरा साथ दिया, चाहे वक्त कितना भी बुरा क्यों ना रहा हो,” शॉ ने कहा।
अब पृथ्वी शॉ ने मुंबई टीम को छोड़कर किसी और राज्य से खेलने का फैसला किया है। इसके लिए उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से No Objection Certificate (NOC) भी मिल चुका है। ये कदम उनके करियर को एक नई दिशा दे सकता है और शायद ये बदलाव उनके लिए फायदेमंद भी साबित हो।