पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक जड़ कर तोड़ दिए ये सारे रिकार्ड्स, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

By Desk Team

Published on:

गुरूवार को भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। पृथ्वी शॉ ने 18 साल 329 दिन की उम्र में ही भारतीय टेस्ट कैप हासिल की और कैरियर की पहली पारी में उन्होंने राजकोट में ही अपने प्रथम श्रेणी कैरियर का आगाज कर लिया था।

वहीं खास बात यह है कि उन्होंने इसी मैदान पर उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का भी मौका मिला। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर की सफलता को टेस्ट करियर में भी दोहराते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ दिया। वह भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय हैं। उन्होंने 99 गेंदों में अपनी शतक पूरा किया।

पृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते ही भारत के लिए बतौर ओपनर डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। पृथ्वी ने 18 साल 329 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। भारत के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा ओपनर विजय मेहरा हैं उन्होंने 17 साल 256 दिन की उम्र में साल 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था।

इस सूची में तीसरे पायदान पर सैयद मुश्ताक अली हैं उन्होंने 19 साल 19 दिन की उम्र में टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर डेब्यू किया था। यही नहीं पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। पहला नंबर शिखर धवन का है जिन्होंने 85 गेंदों में डेब्यू शतक ठोका था।

वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने डेब्यू टेस्ट में 93 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी। शॉ ने अपना शतक 99 गेंदों पर ठोका। पृथ्वी शॉ भारत के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में शतक ठोका है। आपको बता दें शॉ ने रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू में भी शतक ठोका था।

डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक

पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे पायदान पर आ गए हैं। उनसे ज्यादा तेजी से डेब्यू टेस्ट में शतक भारत के शिखर धवन(85) और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ(93) ने जड़ा है। वह डेब्यू टेस्ट में 100 कम गेंदों में शतक पूरा करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर हैं।

खिलाड़ी देश गेंद

1.शिखर धवन भारत 85
2.ड्वेन स्मिथ वेस्टइंडीज 93
3.पृथ्वी शॉ भारत 99
4.मैट प्रॉयर इंग्लैंड 105
5.अबुल हसन बांग्लादेश 106

टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक

पृथ्वी शॉ भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के पहले टेस्ट कप्तान लाला अमरनाथ को पीछे छोड़ा। पृथ्वी ने 56 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उनसे तेजी से डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ने का कारनामा पटियाला के युवराज (42 गेंद), हार्दिक पंड्या (48 गेंद), शिखर धवन(50) ने जड़े थे। जबकि  लाला अमरनाथ ने 59 गेंदों में अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक बनाया था।

Exit mobile version