इंटरनेशनल क्लब T20 लीग की वापसी की तैयारी, England Cricket Board ने बनाया नया प्लान

इंटरनेशनल क्लब T20 लीग की वापसी की तैयारी, ECB का नया प्लान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्डImage Source: Social Media
Published on

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) एक नई इंटरनेशनल क्लब टी20 टूर्नामेंट की योजना पर काम कर रहा है। यह टूर्नामेंट कुछ वैसा ही हो सकता है जैसा पहले चैंपियंस लीग टी20 (CLT20) हुआ करती थी, जो 2009 से 2014 के बीच खेली गई थी। आखिरी बार इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर खिताब जीता था।

CLT20 को शुरू करने का मकसद था दुनिया की बेस्ट टी20 टीमों को एक साथ लाना, लेकिन कम दर्शक और प्रायोजकों की रुचि की कमी के चलते इसे बंद कर दिया गया था। अब जबकि हर बड़े देश के पास अपनी टी20 फ्रेंचाइज़ी लीग है – जैसे इंग्लैंड की ‘द हंड्रेड’, साउथ अफ्रीका की ‘SA20’, UAE की ‘ILT20’ और अमेरिका की ‘MLC’, तो एक ग्लोबल क्लब टूर्नामेंट की जरूरत फिर से महसूस की जा रही है।

ECB के CEO रिचर्ड गूल्ड ने एक इंटरव्यू में कहा कि अब समय आ गया है कि पुरुषों और महिलाओं – दोनों के लिए एक वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप शुरू की जाए। उनके मुताबिक, “हम इस विचार पर काम कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि क्रिकेट का अगला बड़ा कदम यही हो सकता है।”

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड
'खराब खेल नहीं, ये बनी विराट के टेस्ट रिटायरमेंट की वजह', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्रेग चैपल
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा, चैम्पियन्स लीग 2013 के फाइनल के दौरान
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा, चैम्पियन्स लीग 2013 के फाइनल के दौरानImage Source: Social Media

उन्होंने ये भी माना कि CLT20 का आइडिया अच्छा था, लेकिन शायद उस समय थोड़ा जल्दी आ गया। रिचर्ड गूल्ड के मुताबिक, “वो टूर्नामेंट अपने समय से आगे था। उसे उम्मीद के मुताबिक कमर्शियल सपोर्ट नहीं मिला, लेकिन फॉर्मेट बहुत अच्छा था।”

अगर यह नई वर्ल्ड क्लब लीग शुरू होती है, तो उसमें IPL टीमों की भागीदारी बहुत जरूरी होगी। आज IPL की 10 में से 8 टीमों की दूसरे देशों की लीगों में भी टीमें हैं। IPL चेयरमैन अरुण धूमल पहले ही कह चुके हैं कि अगर इस तरह के टूर्नामेंट से खेल को फायदा होता है, तो BCCI इस पर सोच सकता है।

अब देखना होगा कि क्रिकेट फैंस को आने वाले वक्त में फिर से एक नई इंटरनेशनल क्लब टी20 लीग देखने को मिलती है या नहीं। इस बार माहौल भी सही लग रहा है और ग्लोबल टी20 मार्केट भी पहले से बड़ा हो गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com