IPL मैच में पंजाब की हार के बाद भड़कीं प्रीति जिंटा,वीरेंद्र सहवाग से हुई नोंकझोंक

By Desk Team

Published on:

राजस्थान रॉयल्स ने 8मई यानि कल किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से हरा दिया। बता दें कि जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में ये पंजाब पर रॉयल्स की लगातार 5वीं जीत रही है। पंजाब की हार के बाद टीम की को-ओनर प्रिती जिंटा काफी उदास नजर आ रही थी।

मैच के बाद इस बात को लेकर प्रिती जिंटा की उनकी टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग से बहस भी हई। हालांकि ये नोंकझोंक ज्यादा गंभीर नहीं थी लेकिन फिर भी यह मैच में हार की वजह से हुई थी।

इस मैच को जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ अपना जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा।

 यहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें राजस्थान की टीम कभी नहीं हारी। राजस्थान-पंजाब के बीच अब तक 16 मुकाबले हुए हैं। इनमें से राजस्थान ने 10 और पंजाब ने 5 जीते। जबकि एक रद्द हुआ।  

पंजाब के बैट्समैन केएल राहुल ने लगातार दूसरे मैच में जबरदस्त अपना जादू चलाते हुए 95 रन बनाए। वहीं इसी टीम के एंडू टाई ने 4 विकेट लिए।

मैच में 95 रन बनाकर पंजाब के केएल राहुल ने ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के अंबाती रायुडू को पीछे छोड़ा।

केएल राहुल के 10 मैचों में 471 रन है। जबकि रायुडू के 423 रन हैं। वहीं बॉलिंग में पंजाब के ही एंड्रू टाई ने पर्पल कैप पर अपना कब्जा कर लिया है। बता दें कि वह 10 मैच में 16 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं। जबकि उनके ही टीम के मुजीब उर रहमान 14 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे