विराट कोहली ने दिया पीएम नरेंद्र मोदी को फिटनेस चैलेंज, पीएम मोदी ने दिया यह जवाब

By Desk Team

Published on:

केंद्रीय खेल मंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्विटर पर एक ऐसा फिटनेस चैलेंज शुरू किया है। इसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तान विराट कोहली भी चैलेंज किया था।

कोहली ने यह चैलेंज स्वीकार करते हुए इसे पूरा भी किया और तीन अन्य लोगों को इसमें टैग भी किया। बता दें कि कोहली ने जिन लोगों को यह चैलेंज दिया उसमें भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी,महेंद्र सिंह धोनी और कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा शामिल हैं। अब पीएम मोदी ने कोहली का यह चैलेंज को स्वीकार भी कर लिया है।

पीेएम ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा- विराट कोहली आपका चैलेंज स्वीकार करता हूं। मैं अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो जल्द शेयर करूंगा। हालांकि, अनुष्का शर्मा और एमएस धौनी की ओर से इस बारे में जवाब आना बाकी है।

आपको बता दें कि राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मंगलवार को पुशअप्स करते हुए अपना एक वीडियो ट्वीट किया था। राठौड़ ने फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक नया प्रयोग किया है। वीडियो की शुरुआत में राज्यवर्धन सिंह अपनी फिटनेस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेरणा बताते हैं।

वह कहते हैं कि मोदी को देखकर उनके मन में फिटनेस की भावना जाग उठती है। इसके बाद राठौर वीडियो में पुशअप्स करते दिखाई देते हैं। राठौर ने यह वीडियो अपने कार्यालय में ही बनाया है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करके उन्होंने बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को चैलेंज दिया था।

विराट कोहली ने राठौर का ये चैलेंज स्वीकार करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मिस्टर राठौड़ का चैलेंज स्वीकार करते हैं और अपनी फेवरिट एक्सरसाइज करते हैं। कोहली ने इस दौरान 20 स्पाइडर प्लैंक किए। कोहली ने इसके बाद कहा था, ‘मैं अब अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महेंद्र सिंह धोनी भाई को इसके लिए चैलेंज करता हूं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Exit mobile version