आईपीएल में प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले का बदला समय, अब 8 बजे नहीं खेलें जायेंगे मैच

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है। आईपीएल मैनेजमेंट ने मैचों के समय में अहम बदलाव किया है। अब मैच रात 8 बजे नहीं बल्कि शाम 7 बजे से ही शुरू हो जाएंगे।

इसके पीछे मुकाबलों का देर रात तक खत्म होना था। दरअसल कई मैच रात 12 बजे के बाद तक खिंच रहे थे। जिसके चलते ऐसा देखा जा रहा था कि स्टेडियम खाली हो रहे हैं। दर्शक देर रात तक मैच देखने के मूड में नहीं दिखते थे। 

यह बदलाव प्ले ऑफ ओर आईपीएल फाइनल के लिए लागू होगा। इसके अनुसार अब मैच शाम आठ बजे नहीं बल्कि सात बजे से शुरू होंगे।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि ऐसा फैंस के हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है। बकौल शुक्ला, ‘आईपीएल को इस मुकाम पर पहुंचाने वाले क्रिकेट फैंस ही हैं।

आईपीएल की लोकप्रियता फैंस से हैं, क्रिकेट प्रेमी मैदान और टीवी दोनों जगहों से इस टूर्नामेंट को हिट मनाते हैं, लिहाजा फैंस की परेशानियों को समझते हुए यह जरूरी बदलाव किए गए हैं।

बता दें कि 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला क्वालिफायर खेला जाएगा। वहीं कोलकाता के ऐतिहासक ईडन गार्डंस में 23 मई को एलिमिनेटर और 25 मई को दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा। 27 मई को फाइनल मुकाबला मुंबई में होगा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे।