एशिया कप के फाइनल को लेकर शिखर ने बोली बड़ी बात

By Desk Team

Published on:

भारतीय उपकप्तान और ओपनर शिखर धवन ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुक्रवार को होने वाले खिताबी मुकाबले के प्रतिद्वंद्वी बंगलादेश को लेकर आज कहा कि टीम बंगलादेश को पूरी गंभीरता से लेगी। फाइनल की पूर्व संध्या पर शिखर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,’ बंगलादेश ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और जिस तरह उसने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को पराजित किया उसे देखते हुये हमें अपना शत प्रतिशत करना होगा।

हम इस टीम को हल्के में नहीं ले सकते।’ भारत ने सुपर फोर में बंगलादेश को सात विकेट से हराया था और अब इसी टीम से उसका फाइनल में मुकाबला है। शिखर ने खिताब जीतने की उम्मीद व्यक्त करते हुये कहा,’ हम फाइनल जीतने जा रहे हैं लेकिन हमें यह ध्यान रखना होगा कि बंगलादेश एक अच्छी टीम है और अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ही वह फाइनल में पहुंची है।

बंगलादेश पिछले 18 साल से क्रिकेट खेल रहा है और वह जानते हैं कि ऐसे मैचों में कैसा प्रदर्शन किया जाता है।’ भारतीय ओपनर ने कहा,’बंगलादेश अपनी जमीन पर एक मजबूत टीम है और उसे हराना आसान नहीं होता। यह टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन करना जानती है और इसके खेल की आपको सराहना करनी होगी। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि बंगलादेश अप्रत्याशित रूप से फाइनल में पहुंचा है। वह संतुलित टीम है और कोई भी टीम कागजों पर नहीं बल्कि मैदान पर अच्छी होती है और इस बात को बंगलादेश ने साबित किया है।’

कप्तान विराट कोहली के इस टूर्नामेंट में न होने से उनपर और कप्तान रोहित शर्मा पर सारा दबाव आने को नकारते हुये शिखर ने कहा,’ टीम में विराट हों या न हों हम उसी हिसाब से खेलते हैं जैसी हमसे उम्मीद की जाती है। हम टीम के लिये रन बना रहे हैं और यही सबसे जरूरी है।मैच किसी के भी साथ हो हमें पूरी गंभीरता के साथ खेलना होता है।’ पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ पांच खिलाड़ियों के विश्राम लेने पर शिखर ने कहा,’ पिछले मैच में मैंने और रोहित सहित पांच खिलाड़ियों ने विश्राम लिया था।

हम चाहते थे कि सभी को पूरा मौका मिले और यह मैच आखिरी गेंद तक गया और सभी को पूरा मौका मिला।’ उल्लेखनीय है कि भारत और अफगानिस्तान का मैच टाई समाप्त हुआ था जो भारत का आठवां टाई मैच था। बंगलादेश के खिलाफ रणनीति को लेकर शिखर ने कहा,’साफ है कि हमें शुरूआत से ही विकेट निकालने होंगे, उनपर मध्य ओवरों में दबाव बनाना होगा और इसके लिये हमारे दोनों कलाई स्पिनरों की प्रमुख भूमिका रहेगी जिनकी गुगली पढ़ना किसी के लिये भी आसान नहीं होता है।’

उपकप्तानी से अपनी बल्लेबाजी पर किसी भी तरह के दबाव के बारे में पूछने पर टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर शिखर ने कहा,’ उपकप्तानी का मेरी बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं है और सारा दबाव तो कप्तान पर है। मैं तो अपने खेल का पूरा मजा ले रहा हूं और अपने प्रदर्शन को फाइनल में भी जारी रखूंगा।’ शिखर टूर्नामेंट में दो शतकों सहित सर्वाधिक 327 रन बना चुके हैं।

Exit mobile version